logo

एफ.सी.आई. मजदूर विकास यूनियन दिल्ली बली। दिल्ली चलो। (Regd. No. RTU-10/2023) FCI विकास मजदूर के आ‌ह्वान पर भारतीय खाद्य निगम में कार्यरत श्रमिकों द्वारा भारत सरकार व प्रबंधनवर्ग के शोषणकारी नीति के खिलाफ एवं लंबित मांगो के समर्थन में

1. सिंगल लेबर सिस्टम लागू किया जाए।नारेबाजी दिनांक-04.12.2024 से 09.12.2024 तक भारतीय खाद्य निगम के कार्यस्थल/डिपो

1. सिंगल लेबर सिस्टम लागू किया जाए ।

अधिकार रैली-प्रदर्शन दिनांक-10.12.2024 (12 बजे दिन) भारतीय खाद्य निगम, मुख्यालय 16-20, बारा खंबा लेन नई दिल्ली

धरना अनशन/आमरण-अनशन दिनांक-10.12.2024 (सायं 4:00 बजे) से अनिश्चितकालिन भारतीय खाद्य निगम, मुख्यालय, 16-20, बार. खंबा लेन, नई दिल्ली

मजदूरो की प्रमुख मांगे

2. Minimum wages Act, 1948 की धारा 3(3) (b) एवं Payment of Wages Act, 1936 की धारा 4 के अनुपालन में नो वर्क नो पे श्रामिको का मासिक गारंटी मजदूरी निर्धारित किया जाए ।

3. NWNP/DPS श्रमिको का एस.ओ.आर. (Schedule of rate) वर्ष 1994-1995 से संशोधित किया जाए।

4. नो वर्क नो पे श्रमिको को अधिक से अधिक कार्य उपलब्ध करवाया जाए ।

5. जिन नो वर्क नो पे श्रमिको का बोरी का रेट कम है, उसे एक समान किया जाए ।

दिल्ली चलो !

6. NWNP/DPS श्रमिको को विभागीय श्रमिको कर्मचारी की भाँति भारतीय खाद्य निगम के पैनल अस्पतालो में सपरिवार चिकित्सा की सुविधा दिया जाए ।

7. नियमानुसार नो वर्क नो पे श्रमिको को पेड विकली ऑफ की सुविधा दिया जाए ।

8. नो वर्क नो पे श्रमिक को भी पी.एल.आई. की सुविधा दिया जाए ।

9. श्रमिको को रोटेशन आधार पर बूक करना बंद किया जाए ।

10. श्रमिको का स्थानांतरण / पुलिंग करना बंद किया जाए ।

दिल्ली चलो।

11. कार्य नही होने व मंथली मजदूरी कम होने की स्थिति मे मिनिमम वेज प्रोटेक्ट करते हुए नो वर्क नो पे श्रमिको की ग्रेच्युटी की गणना किया जाए ।

12. श्रमिको का पांच वर्षीय वेज रिवीजन जल्द से जल्द किया जाए ।

13. NWNP श्रमिको का लीड का रेट निर्धारित किया जाए ।

14. EPF की राशि [PF खाता मे समायोजित किया जाए ।

15. मृत श्रमिकों के आश्रितो को अनुकम्पा नियुक्ति दिया जाए ।

16. ठेकेदारी गोदामो से ठेका प्रथा समाप्त कर रेगुलर सिस्टम लागू किया जाए ।

अपील

अतः मजदूर साथियों से अनुरोध है कि एकजुटता का परिचय देते हुए अधिक से अधिक संख्या मे दिल्ली पधार कर रैली / आंदोलन को सफल बनावें ।

निवेदकः -

महासचिव

एफ सी आई मजदूर विकास यूनियन

: एस-27 शिवम नगर, चंदलाई रोड़, शिवदासपुरा, जयपुर -302903 (राजस्थान)

चलो !

दिल्ली चलो !

दिल्ली चलो।

दिल्ली घट

दिल्ली बलों ।

दिल्ली चलो !

दिल्ली चलो।

दिल्ली चलो !

दिल्ली चलो।

दिल्ली चलो !

NU-CRAPHICS Print Aids 09562, 9071030582, 0710013237, 38317542

संवैधानिक बेशानीः नापकार द्वारा सर्जित स्थानी पर पोस्टान विपकार

दिल्ली चलो।

दिल्ली चलो।

दिल्ली चलो।

61
2189 views