logo

ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए लगाया 98 लाख से अधिक रूपये का जुर्माना-उपायुक्त डॉ मनोज कुमार

खरखौदा/सोनीपत/हरियाणा/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002

*ग्रेप की पाबंदियों का पालन न करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए लगाया 98 लाख से अधिक रूपये का जुर्माना-उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार।

*वायु प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए सभी संभव कदम उठाएं अधिकारी।

*जिला स्तर, उपमंडल स्तर, शहरी, ग्रामीण व औद्योगिक क्षेत्रों में निगरानी टीमें गठित।

* ग्रेप चार की पांबदियों की अवहेलना करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।

*प्रतिदिन निगरानी रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय में भेजनी होगी।

*ग्रेप चार की पाबंदियों को लेकर मुख्य सचिव विवेक जोशी ने वीसी के माध्यम से की उपायुक्तों के साथ बैठक, दिए दिशा-निर्देश।

सोनीपत, उपायुक्त डॉ मनोज कुमार ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण को लेकर जारी पाबंदियों का पालन न वालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 98 लाख 73 हजार 750 रूपये का जुर्माना लगाया है।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा नियमों का पालन न करने वाले 13 उद्योगों को अभी तक सील किया गया है तथा 50 लाख 28 हजार 750 रूपये का पर्यावरणीय जुर्माना लगाया गया है।

इसके साथ ही जिला प्रशासन की टीमों द्वारा अभी तक 148 निर्माण व विश्वसं गतिविधियों की चैकिंग की गई है, जिनमें से 21 के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 48 लाख 45 हजार रूपये का पर्यावरणीय जुर्माना किया गया है। इसके साथ ही सीएक्यूएम के निर्देश संख्या 76 के अनुसार 192 डीजी सेटों का निरीक्षण किया गया है, जिसमें अनियमितता मिलने पर 10 को सील तथा 32 को एससीएन जारी किए गए है।

उन्होंने बताया कि जिला में एयर क्वालिटी इंडेक्स लेवल में सुधार लाने व पाबंदियों को सख्ती से लागू करने के लिए जिला में जिला स्तर, उपमंडल स्तर, शहरी, ग्रामीण व औद्योगिक क्षेत्रों में निगरानी टीमें गठित करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इस कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई सहन नहीं की जाएगी इसलिए ग्रेप चार के नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करें।

प्रदूषण नियंत्रण व ग्रेप चार की सख्ती से पालना करवाने को लेकर मुख्य सचिव विवेक जोशी ने बुधवार को वीसी के माध्यम से अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर प्रतिबद्ध है। इसलिए सभी अधिकारी अपने-अपने जिला में प्रदूषण नियंत्रण व ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप)-4 की पालना को लेकर सख्ताई करते हुए आवश्यक कदम उठाएं ताकि प्रदूषण का सत्र नीचे आ सके।

उन्होंने बताया कि सडक़ पर उठने वाली धूल के प्रभाव को खत्म करने के लिए सडक़ों पर तीन स्वीपिंग मशीनों, 18 टैंकरों, 02 एंटी स्मॉग गनों की तैनाती की गई है जिनके द्वारा सडक़ों व शहर के मुख्य चौराहों पर प्रतिदिन पानी का छिडक़ाव कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला में स्थित सभी टॉल प्लाजा के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए है कि टॉल पर किसी प्रकार का जाम नहीं लगना चाहिए अगर किसी टॉल पर जाम की स्थित उत्पन्न हुई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

इस मौके पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप-निदेशक डॉ० पवन शर्मा, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड सोनीपत के आरओ प्रदीप सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

टोल फ्री नंबर 0130-2221590 पर करें वायु प्रदूषण फैलाने वालों की शिकायत:-
उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार के निर्देशानुसार लघु सचिवालय के प्रथम तल स्थित कमरा नंबर 110 में वायु प्रदूषण नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नंबर 0130-2221590 जारी किया गया है। इस नंबर पर वायु प्रदूषण से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए अतिरिक्त शिकायत 311 एप व समीर एप भी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कार्यालय की ईमेल आईडी ma-snp.rev@hry.gov.in, hspcbrosr@gmail.com, lfadcsonipat@gmail.com पर भी अपनी शिकायत भेज सकते हैं।
जिला, उपमण्डल, ब्लॉक तथा ग्राम स्तर पर आयोजित कमेटी :-

उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने ग्रेप चार की पाबंधियों को सख्ती से लागू करवाने के लिए जिला, उपमण्डल, ब्लॉक तथा ग्राम स्तर पर कमेटी आयोजित करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने अपने आदेशों में जिला स्तर पर आयोजित कमेटी में जिला परिषद के सीईओ, जिला राजस्व अधिकारी, डीडीपीओ, कृषि एवं किसान कल्याण बोर्ड के उप-निदेशक तथा हरियाणा राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड सोनीपत के आरओ की ड्यूटी लगाई है। इसके साथ ही उपमण्डल स्तर पर आयोजित कमेटी में संबंधित एसडीएम, संबंधित तहसीलदार, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के एसडीएओ, एपीपीओ, एसीडीओ, एसएमएस, एएई तथा हरियाणा राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड सोनीपत के संबंधित एसडीएओ की ड्यूटी लगाई है। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर आयोजित कमेटी में संबंधित बीडीपीओ, संबंधित नायब तहसीलदार तथा ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर की ड्यूटी लगाई है। ग्राम स्तर पर आयोजित कमेटी में गांव के सरपंच व नंबरदार, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग से एडीओ, बीटीएम, एटीएम, सुपरवाईजर, राजस्व पटवारी तथा ग्राम सचिव की ड्यूटी लगाई है।

हरियाणा राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा जिला में गठित की गई टीमें :-

उपायुक्त डॉ मनोज कुमार ने बताया कि ग्रेप चार के पाबंधियों को सख्ती से लागू करवाने के लिए हरियाणा राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के जिला कार्यालय के अधिकारियों की क्षेत्र अनुसार टीमें गठित की गई है। उन्होंने बताया कि गन्नौर तहसील क्षेत्र में हरियाणा राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के एईई रविन्द्र यादव व एचएसआईआईडीसी बड़ी के मैनेजर तरूण की ड्यूटी लगाई गई है। राई व कुण्डली क्षेत्र में हरियाणा राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के एईई कुशाग्र तथा एचएसआईआईडीसी कुण्डली के मैनेजर विनोद कुमार व खरखौदा तहसील क्षेत्र में हरियाणा राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से एससी-बी अनिल कुमार व एचएसआईआईडीसी राई के मैनेजर ओम प्रकाश सरोहा की ड्यूटी लगाई गई है।

इसके अलावा सोनीपत व गोहाना तहसील क्षेत्र में गठित टीम में हरियाणा राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के जेई संदीप कुमार व एचएसआईआईडीसी आईएमटी खरखौदा के एसिसटेंट मैनेजर रोहन बंसल की ड्यूटी लगाई गई है।

शहरी क्षेत्रों में गठित की गई टीमें:-
ग्रेप चार की निगरानी के लिए नगर निगम सोनीपत के वार्ड 1 से 20 क्षेत्र में नगर निगम सोनीपत के संबंधित एसडीओ, संबंधित जेई तथा संबंधित सीएसआई की ड्यूटी लगाई गई है। गोहाना नगर परिषद क्षेत्र में नगर परिषद के ईओ, नगर परिषद इंजिनियर तथा जूनियर इंजिनियर की ड्यूटी लगाई गई है। गन्नौर, खरखौदा तथ कुण्डली क्षेत्र में संबंधित नगर पालिका के सचिव, संबंधित एमई व एई तथा संबंधित बीआई व जेई की ड्यूटी लगाई गई है।

ग्रामीण, औद्योगिक, एचएसवीपी तथा एमसी के बाहरी क्षेत्रों में गठित टीमें:-
उपायुक्त के निर्देशानुसार ग्रामीण स्तर पर गठित कमेटी में संबंधित बीडीपीओ, पंचायती राज व जिला परिषद के संबंधित एसडीओ व जेई की ड्यूटी रहेगी। जिला के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में डीआईसी सोनीपत के संबंधित इंडस्ट्रीयल एक्सटेंशन ऑफिसर, एमएसएमई सेंटर के संबंधित इंडस्ट्रीयल एक्सटेंशन ऑफिसर व संबंधित सहायकों की ड्यूटी रहेगी। एसएसवीपी के सभी सेक्टरों व संबंधित क्षेत्रों में एसएसवीपी के संबंधित एसडीओ व एसडीओ इलेक्ट्रीकल, जेई तथा जेई इलेक्ट्रीकल की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही एमसी क्षेत्र से बाहर के क्षेत्रों में डीटीपी कार्यालय से संबंधित एटीपी व जेई की ड्यूटी लगाई गई है।

1065
20802 views