logo

कौमी एकता दिवस पर कुर्सी रेस प्रतियोगिता

" कौमी एकता दिवस पर कुर्सी रैस प्रतियोगिता "

संवाददाता भगवानदास शाह बुरहानपुर मध्यप्रदेश
बुरहानपुर (नि. प्रि.) मेरा युवा भारत एवं नेहरू युवा केंद्र बुरहानपुर व्दारा शासकीय हिन्दी हाई सेकंडरी विधालय लाल बाग में दिनांक 19 नवंबर 2024 को आयोजित कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी ने बताया की भारत विश्व में एक मात्र देश है जिस मे सब ही धर्म जाति के परिवार रहते हैं विभिन्न भाषाएं बोली जाती है अनेक सभ्यताएं परम्पराओं का यह देश अनेकताओ मे एकता से अपनी पहचान बनाता है, प्राचार्य श्रीमती सीमा तंवर ने कहा भारत देश मे रहने वाले लोग एक परिवार के समान है यदि हम में से कोई गलती करता है तो हमे हमारा संविधान के अनुरुप, पुलिस प्रशासन, न्यायपालिका, के माध्यम से कार्य करे - हमारे मार्गदर्शक, लोकतंत्र विश्व में सब से अच्छा है तथा प्रतिस्पर्धा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय - प्रतिभागियों, सुजल ठाकुर, मेहरुन्निसा, तुषार मानकर, साजीया शेख, पवन राठौर, वर्षा पाटील, को प्रमाण पत्र व पुरुस्कार दिया, कार्यक्रम में श्रीमती उषा गवले, श्रीमती प्रीति गौर, श्रीमती शोभा जैसवाल, श्रीमती श्रध्दा शिवहरे, श्री प्रशांत, श्री सुनील चौधरी एवं एजाज अंसारी का सहयोग मिला....

6
1456 views