logo

2024गाडी सियाज, करीब 9 लाख रुपये एवं भारी मात्रा में फर्जी सिम कार्ड बरामद।* *साइबर रैकेट के खिलाफ देश भर के अलग अलग राज्यो मे NCRP PORTAL पर 101 शिकायत वा FIR दर्ज, जिनमें करीब 70 करोड रुपये की हुई ठगी ।* *किसी भी साइबर प्रकार की ठगी होने पर तुरंत साइबर राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर अपनी शिकायत रजिस्टर्ड करा वित्तीय ठगी होने से बचें- विशाल कुमार डीएसपी पलवल।*



पलवल/विक्रम वशिष्ठ
दिनांक 19 नवंबर 2024
डीएसपी पलवल श्री विशाल कुमार ने आयोजित प्रेस वार्ता में खुलासा करते हुए बतलाया कि एसपी पलवल श्री चंद्र मोहन आईपीएस के कुशल निर्देशन में साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार की टीम लगातार साइबर ठगों पर शिकंजा कस रही है। साइबर ठगों पर अंकुश अभियान के अंतर्गत साइबर क्राइम थाना टीम ने डिजिटल अरेस्ट मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक 11 ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

डीएसपी पलवल ने बताया कि मामले में दिनांक 23.10.2024 को शिकायतकर्ता अनिल निवासी न्यु कॉलोनी पलवल ने साइबर ठगों द्वारा नकली CBI अधिकारी बनकर उसे मनी लॉनडरिंग वा गिरफ्तारी का भय दिखाकर 19.10.2024 को कॉल की ओर 72 घंटो तक डिजीटल अरेस्ट करके आनलाईन कॉल पर रखा तथा जांच के बहाने से कुल 88 लाख रुपये युको बैंक के खाते में ट्रासफर करवा कर ठगी वारदात को अंजाम देने मामले में साइबर तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए साईबर थाना पुलिस ने अब तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के 8 ठग-अश्वनी उर्फ लुसी,सोनु कुमार पासवान,रजत वर्मा,उत्कर्ष, अविश, नीरज कुमार, संजीव कुमार एवं शिवाजी मोर्या तथा मध्य प्रदेश राज्य के विभिन्न जिलों के तीन ठग-मनोज, सचिन उपाध्याय एवं यश दुबे सहित 11 आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिनमें से चार आरोपियो को ज्युडिशियल भेजा जा चुका है। 7 आरोपियो का पुलिस रिमांड लेकर अनुसंधान जारी है। बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है। इस ठग गैंग से जुड़े किसी भी आरोपी को बक्सा नहीं जाएगा और जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

*ठगों के तार चीनी गैंग से जुड़े-* डीएसपी ने बतलाया कि विवेचना में कुछ चाईनीज नागरिको की संलिप्ता भी सामने आई है जो भारत मे रहकर लोगो के बैंक खाते खरीदने के लिए भारतीय नागरिका का प्रयोग करते है। यह भी सामने आया है चाईनीज नागरिक भारत से भारतीय नागरिको को नौकरी लगवाने के बहाने से ठगी के लिए भारतीयों को कम्बोडिया भेजते है जहा पर भारतीय नागरिको को ठगी करने की ट्रेनिंग दी जाती है।

*बरामदगी-* ठगो से 31 मोवाईल, 5 ATM CARD, 8 चेक बुक, एक गाडी होडा सिटी, एक गाडी टाटा सफारी, 2 गाडी सियाज, करीब 9 लाख रुपये एवं भारी मात्रा में फर्जी सिम कार्ड बरामद।*

*साइबर रैकेट के विरुद्ध मामले -* देश भर के अलग अलग राज्यो मे NCRP PORTAL पर 101 शिकायत वा FIR दर्ज जिनमें बैंक खाते- 12 तथा करीब 70 करोड रुपये की ठगी वारदातों को दिया हुआ है अंजाम।

*अपील-* प्रेस वार्ता में डीएसपी पलवल श्री विशाल कुमार ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के प्रलोभन एवं झांसे में न आए। वेबसाइट एवं कॉल करने वाले शक्शीयत की पहले आधिकारिक तौर पर पुष्टि करें। इसके बावजूद भी यदि साइबर ठगी हो जाती हैं तो साइबर राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर अपनी शिकायत अवश्य रजिस्टर्ड कराए और वित्तीय हानि होने से बचें।

0
0 views