logo

क्षेत्र के विकास के लिए आए धन को गवन करने में लगा ग्राम सभा का प्रथम व्यक्ति

👉ताजा मामला है तहसील विकासनगर की शिमला बायपास हाईवे से लगता है ग्राम पंचायत जाटोवाला का जहां ग्राम प्रधान द्वारा बरसाती नाले/खाले पर पुस्ते का निर्माण कार्य मनरेगा के माध्यम से कराया जा रहा है अगर बात की जाए निर्माण सामग्री की उक्त निर्माणाधीन खाले से पत्थर निकालकर एवं उक्त खाले से अवैध खनन कर घटिया किस्म की खनिज सामग्री इकट्ठा कर घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है एवं सरकार को लाखों रुपए की चपत लगाई जा रही है जबकि उक्त कार्य के लिए टेंडर में नियम यह है कि खनिज सामग्री अच्छी गुणवत्ता वाली स्टोन क्रेशर से लाई जाती है अगर बात की जाए पूस्ता बनाने वाले कर्मचारीओ की गांव के व्यक्तियों को रोजगार न देकर उत्तर प्रदेश के मजदूरों को उक्त कार्य के लिए लगाया गया है ऐसे किए हुए कार्य एक बरसात भी नहीं झेल पाते और धराशाई हो जाते हैं सरकारी धन का दुरुपयोग यदि इस तरह से होता रहा और ग्राम सभा के जिम्मेदार प्रधान करते रहे वह दिन दूर नहीं जनता के टैक्स के रूप में ली हुई राशि सरकार विकास कार्य के लिए धन का आवंटन बंद कर देगी जिसका खामियाजा आम जनमानस को झेलना पड़ेगा✍️

229
5388 views