logo

1 करोड़ की लागत से भोड़वाल माजरी में लगेगा बायोगैस प्लांट: उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह


पानीपत। उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में स्थित सभागार में आयोजित बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि गांव भोड़वाल माजरी में एक करोड़ रूपये की लागत से बड़ा बायोगैस प्लांट शीघ्र ही लगाया जा रहा है जिससे की ग्रामीणों को सस्ती गैस मिलेगी और खाद भी सस्ते दामों में उपलब्ध होगा।

उन्होंने कहा कि यह प्लांट जिला का इस तरह का पहला प्लांट होगा और प्रदेश में इससे पहले हिसार में ही केवल ऐसा प्लांट लगाया गया है। पहले चरण में इस गोबर गैस प्लांट से उत्पन्न गैस की आपूॢत भोड़वाल माजरी के 70 घरों को की जाएगी। दूसरे चरण में अन्य सभी घर और गांव उत्पादन के आधार पर कवर होंगे।

डीसी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि सस्ते दामों पर उपलब्ध इस गोबर गैस के लिए गोबर की उपलब्धता नजदीकी दो गांवों की गऊशालाओं से की जाएगी। यही नहीं अगर ग्रामीण भी अपने पशुओं का गोबर सम्बंधित प्लांट को देना चाहे तो उसे भी खरीदा जाएगा। इस गोबर गैस प्लांट से ग्रामीणों को सस्ती दरों पर गोबर गैस उपलब्ध करवाई जाएगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक चौधरी ने बताया कि जिला परिषद की योजना के तहत यह गोबर गैस प्लांट लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर यह गोबर गैस प्लांट गांव की पंचायती जमीन पर लगाया जाएगा जोकि सम्बंधित कम्पनी को पट्टे पर उपलब्ध करवाई जाएगी। इस पट्टे से प्राप्त होने वाली आय में से कुछ अंश गांव के विकास के लिए खर्च किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आज के समय में जिस तरह से प्राकृतिक स्त्रोतों का दोहन किया जा रहा है उसको देखते हुए यह गोबर गैस प्लांट बहुत फायदेमंद साबित होगा। इससे कोई प्रदूषण भी नही फैलता है और यह किसी भी तरह से हानिकारक भी नही है। इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ0 मनोज कुमार, सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता संजीव शर्मा, भोड़वाल माजरी के सरपंच व सम्बंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

126
14662 views
  
8 shares