logo

जंगली हाथियों के झुंड ने मचाई तबाही।


किशनगंज। दिघल बैंक प्रखंड अंतर्गत बीती रात तकरीबन 3:00 बजे के करीब धनतोला पंचायत के वार्ड नं 14 स्थित अरसद अली के घर मे जंगली हाथियों के झुंड ने तबाही मचा दी। तकरीबन 5-7 हाथियों के झुंड ने अरसद अली के घर मे रखे लगभग 6-7 क्विंटल धान को अपना भोजन बना लिया ।

हाथियों का पेट यही नही भरा,तो हाथियों ने अपना पेट भरने के लिए बगल केला बागान में लगे केले के पेड़ को खाकर ही माने। तकरीबन 2 घंटे के इस तांडव के बीच सभी ग्रामीण भयभीत रहे उन्हें अपने जान माल की क्षति का डर सता रहा था।ग्रामीणों ने इस बीच अपने अपने घरों में जगकर हाथी के हमले से बचाव के लिए आग का प्रबंध किया। जिससे हाथियों के झुंड को दूर रखा गया।जब हाथियों का पेट भर गया तो वे अपने झुंड के साथ साढ़े चार बजे जंगल की और वापस रवाना हो गए।सुबह जब लोग बर्बादी का मंजर देखने घटनास्थल पर गए तो पाया कि गृहस्वामी क्षति को देख मायूस और बेबस खड़ा है। पीड़ित परिवार सदमे में है।

126
14653 views