logo

धूल में उड़ रही खिलाड़ियों की सेहत:प्रैक्टिस से पहले मैदान पर कर रहे पानी का छिड़काव

सांची रोड जिला स्टेडियम में धूल उड़ रही है। खेलने से पहले खिलाड़ियों को पानी का छिड़काव करना होता है। सेहत के साथ ही खिलाड़ियों के जूते और कपड़े रोजाना गंदे हो रहे हैं। जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण स्टेडियम में उतनी सुविधाएं नहीं बढ़ पाई हैं जितनी होना चाहिए था। धूल के कारण फेफड़ों की बीमारी का भी खतरा बना रहता है। मैदान के लिए जिम्मेदार अगर इस ओर ध्यान दें तो इस मैदान से भी कई बड़ी प्रतिभाएं उभर कर आ सकती हैं। कोच लालताप्रसाद तिवारी का कहना है कि स्टेडियम की धूल की वजह से बहुत परेशानी हो रही है। कई होनहार खिलाड़ी मिट्‌टी के ट्रैक पर प्रैक्टिस करने से बचते हैं।

131
14677 views