logo

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हरबर्टपुर में बाल दिवस हर्षोल्लास साथ मनाया गया ।

देहरादून जिले के केंद्रीय विद्यालय हरबर्टपुर में प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का 135वां जन्म बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा सरस्वती प्रतिमा एवं चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। प्रधानाध्यापक ने चाचा नेहरू के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए बताया कि चाचा नेहरू को बच्चों से बहुत ज्यादा प्यार था एवं बच्चों के प्रति उनका काफी स्नेह था। विद्यालय में बाल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भाषण, गीत , स्लोगन ,कविता और नृत्य के अनेक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अध्यापक कांता प्रसाद सती ने बताया कि नेहरू जी को बच्चों से काफी लगाव था , वह बच्चों से काफी प्यार करते थे। इसलिए बच्चे भी उन्हें चाचा नेहरू कह कर पुकारते थे। बाल दिवस के अवसर पर पहुंचे अभिभावकों द्वारा भी अपने विचार रखें। रंगारंग कार्यक्रम के अंत में बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया।

21
815 views