logo

ठेकेदार की रंगदारी या मनमानी एक ही तरफ बढा़ दी पूरी सड़क

उत्तर प्रदेश में जातिवाद हो या बाहुबल यह प्रदेश की राजनीति से लेकर ठेकेदारी तक में आपको देखने को मिल जाएगी। ऐसा ही एक मामला बस्ती जिले के हर्रैया तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत जगदीशपुर के मजरा समरहिया में देखने को मिला। प्राप्त सूचना के अनुसार समरहिया गाँव में एक ठीक-ठाक पुरानी पक्की सड़क को मरम्मत के नाम पर रात के अंधेरे में जेसीबी लगाकर उखाड़ दिया गया और अपने पक्ष के लोगों को खुश करने के लिए सड़क को गाँव के ही एक इकलौते कुर्मी परिवार की सड़क के किनारे की खाली जमीन की ओर जबरदस्ती बढ़ा दिया गया । उक्त परिवार का कहना है कि उतनी जमीन को भविष्य में सीढ़ी और रैम्प बनाने के उद्देश्य से छोड़ा गया था जबकि ठेकेदार सुधाकर ओझा का दावा है कि सड़क पुराने स्थान पर ही बनवाया जा रहा है लेकिन ग्रामीणों से प्राप्त तस्वीरें और मौके पर खींची गयी तस्वीरें ठेकेदार के दावे को झुठला रही है । तस्वीरों से यह स्पष्ट है कि पुरानी सड़क दीवार से लगभग चार से पाँच फीट की दूरी पर थी | बहुत कुरेदने पर लोग दबी जबान से कहते हैं कि ठेकेदार सुधाकर ओझा ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि सड़क की दूसरी तरफ उनकी जाति के लोग रहते है | आखिर ऐसी स्थितियों का कभी अंत होगा या जातिवाद और बाहुबली प्रथा ऐसे ही अनन्त काल तक जारी रहेगी, यह यक्ष प्रश्न है |

13
2224 views