logo

देशी गाय के पशुपालकों को "10 से 15 हजार प्रोत्साहन "

12/11/2024
देवरिया। विकास खंड बैतालपुर के पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान बताया कि नंद बाबा दुग्ध मिशन अंतर्गत प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना के तहत उन पशुपालकों को लाभ मिलेगा जो उन्नत नस्ल एवं उच्च उत्पादकता वाली देसी गायों यथा साहीवाल,गिर,हरियाणा,गंगातीरी व थारपारकर को पालें हैं। इसके लिए उन्हें सरकार द्वारा 10 से 15 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है। जनपद देवरिया के पशुपालकों को भी इस योजना का लाभ मिल रहा है। जिन पशुपालकों के पास देसी गाय है और 24 घंटे में 8 लीटर से अधिक दूध देती है तथा 45 दिन की ब्याहीं हो उनको इस योजना के तहत प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा दी जायेंगी। आवेदन पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेजों में पशुपालक के साथ गाय की फोटो,आधार कार्ड,बैंक पासबुक की फोटो/कैंसिल चेक,पशु का बीमा एवं नोटरी शपथ कि गाय को उसके जीवन काल में एक बार भी प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है तथा गाय प्रथम/द्वितीय/तृतीय ब्यांत की है। पशुपालक के अधिकतम दो गायों को ही प्रोत्साहन राशि मिलेगी। अगर कोई पशुपालक इस योजना का लाभ लेना चाहता है,तो वह निर्धारित मानदडों के तहत अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय पर डॉक्यूमेंट के साथ आवेदन कर सकता है।

12
280 views