logo

स्मार्ट सिटी की राहों रोड किसी नर्क से कम नहीं

लुधियाना। वैसे तो लुधियाना को स्मार्ट सिटी कहा जाता है लेकिन जब भी हम जोधेवाल बस्ती चौक से रहों रोड की तरफ जाते हैं, तो ऐसा लगता है पता नहीं किसी नर्क में आ गए हो क्योंकि इस रोड की हालत बहुत ही ज्यादा बदतर हो चुकी है और यह है आज या कल से नहीं बल्कि पिछले कई सालों से ऐसे ही है। जो लोग इस रोड से रोजाना सफर करते हैं उनके लिए यह रास्ता किसी नर्क से कम नहीं।

लोगों का कहना है कि यह राहों रोड की ऐसी हालत होने के कारण यहां पर कई लोगों के साथ हादसा हो चुका है और कई लोग यहां सड़क की ऐसी हालत के कारण अपनी जान गवा चुके हैं। लेकिन फिर भी लुधियाना की इस सड़क को लावारिस छोड़ दिया गया है।

लोगों का कहना है कि सरकार इस तरफ पता नहीं क्यों ध्यान नहीं दे रही है। हालांकि सड़क पर काम भी चल रहा है लेकिन वह भी बहुत धीरे-धीरे पता नहीं कितने सालों तक लोगों को इस नरक से गुजरना पड़ेगा। लोगों ने इसके लिए जिम्मेदार सरकार को ठहराया है। उन्होंने कहा यह सिर्फ आम आदमी के लिए हादसों की सड़क है। लेकिन फिर भी यह सड़क सालों से ऐसे के ऐसे ही है और लोग रोज नयीं परेशानियों के साथ इस से गुजरने के लिए मजबूर हैं।

126
14651 views