logo

कृषि कानून के विरोध में चक्काजाम


किशनगंज । कृषि कानून के विरोध में ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पौआखाली एलआरपी चौक पौआखाली में चक्का जाम किया गया  ।

इस विरोध में सीपीएम नेता शंकर बहादुर, मुखिया प्रतिनिधि अहमद हुसैन, जिला पार्षद प्रत्याशी नौशाद आलम, समेत अन्य विपक्ष के नेता लोग इस चक्का जाम में मौजूद रहे।

आपको बताते चलें कि यह चक्का जाम 12 बजे से 2:00 बजे तक रखा गया । मौके पर पौआखाली थाना पुलिस की मौजूदगी भी देखी है।वही मौजूद लोगो ने कानून वापस लो के नारे भी लगाए। मौजूद नेताओ ने कहा कि ये किसानों के हक की बात है। इसलिए आज सभी लोगो सड़कों पर उतरे हैं। मुखिया प्रतिनिधि अहमद हुसैन ने कहा कि ये काला कानून है जिसे सरकार को वापस लेना होगा ।अगर ऐसा नहीं होता है तो जब जब भारत बंदी का ऐलान होगा तबतब हमलोग बंदी करेंगे।

विरोध में मौजूद सीपीएम नेता शंकर बहादुर ने कहा कि सरकार मनमाने ढंग से यह कृषि कानून किसानों के ऊपर थोपना चाहती है जो कि एक तरह से काला कानून है हम इस काला कानून का विरोध करते हैं।

126
14649 views