logo

बरही से 2 और बरकट्ठा से 3 ने लिया नाम वापस, चुनाव चिन्ह आवंटित

रिपोर्ट : जयदीप कुमार सिन्हा

बरही 21 से 17 तथा बरकट्ठा 20 विस से 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए ही उम्मीदवार चुनाव प्रचार करें : निर्वाची पदाधिकारी

बरही । झारखंड विधान सभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण के लिए बुधवार को नाम वापसी की तिथि थी. जिसमे बरही-21 से दो और बरकट्ठा-20 विस से कुल 3 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया है. उक्त जानकारी बरही 21 के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ जोहन टुडू और बरकट्ठा 20 के निर्वाची पदाधिकारी सह एलआरडीसी अजय भगत ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता में दिया. बरही के निर्वाची पदाधिकारी श्री टुडू ने बताया कि बरही से कुल 19 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे थे. 28 अक्तूबर को हुए स्क्रुटनी में सभी उम्मीदवारों के पर्चे सही पाए गए थे. जिसमे बरही 21 विस से दो अभ्यर्थी सुनील कुमार साव और केदार पासवान बतौर निर्दलीय अपना नामांकन वापस ले लिया है. इस प्रकार बरही विस से कुल 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हैं. जिनके बीच तीन श्रेणियों में चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं. पहले श्रेणी के तहत राष्ट्रीय पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अरुण साहू को हाथ छाप, भारतीय जनता पार्टी के मनोज कुमार यादव को कमल फूल छाप, बहुजन समाज पार्टी के संतोष रविदास को हाथी छाप बतौर चुनवा चिन्ह आवंटित किए गए हैं. वही दूसरे श्रेणी में राष्ट्रीय पंजीकृत पार्टी के तहत समाजवादी पार्टी के उमाशंकर अकेला यादव को साइकिल छाप,
जेएलकेएम के कृष्ण कुमार यादव को कैंची छाप, एनसीपी के महेश ठाकुर को घड़ी छाप, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया के शिव कुमार राम को फूलो से युक्त टोकरी तथा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अर्जुन प्रसाद केसरी को टॉर्च, अविनाश आर्य को बक्सा,
केदार प्रसाद यादव को एयरकंडीशनर, दिलीप कुमार चंद्रवंशी को डीजल पंप, पुरुषोत्तम कुमार पांडेय को बांसुरी, बद्री यादव को अलमारी, डॉ बालेश्वर राम को बाल्टी, रामाशीष सिंह को मोतियों का हार, विरजू पासवान को सेव और मो सराज को कोट छाप आवंटित किए गए हैं.
बरकट्ठा 20 विस की जानकारी देते हुए निर्वाची अधिकारी श्री भगत ने बताया कि 29 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज करवाए थे. जिसमे 6 त्रुटि या कमी के कारण 6 अभ्यर्थियों का प्रपत्र रद्द किया गया था. 23 बचे उम्मीदवारों में नाम वापसी की तिथि को तीन अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस ले लिए हैं. नाम वापस लेने वालो में पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया के बसंत नारायण मेहता तथा निर्दलीय गौतम कुमार व रंजीत कुमार शामिल।है. इस प्रकार बरकट्ठा से अब कुल 20 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में बचे है. सभी अभ्यर्थियों को उनके चुनाव चिन्ह आवंटित किए जा चुके हैं. इनमे राष्ट्रीय पार्टी भाजपा के अमित कुमार यादव कमल फूल, जेएमएम के जानकी यादव को तीर धनुष, बसपा के सरयू प्रसाद वर्मा को हाथी छाप, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) को केतली छाप, लोकहीत अधिकार पार्टी के कुमकुम देवी को सेव छाप, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के महादेव राम को बाल और हांसिया, जेएलकेएम के महेंद्र प्रसाद को कैची छाप, समाजवादी पार्टी के राजकुमार यादव को साइकिल पार्टी, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी सुखदेव यादव को घड़ी छाप तथा बतौर निर्दलीय अनिल राय को एसी (एयरकंडीशनर), अनूप कुमार कों फुल गोभी, चंद्रकांत पांडेय को चूड़ियां, नितिका कुमारी को अलमारी छाप, बटेश्वर प्रसाद मेहता को ऑटो रिक्सा, राजकुमार पासवान को चारपाई, रामचंद्र पासवान को बेबी वॉकर, शमशाद आलम को गैस सिलेंडर, सुजीत कुमार को हेलमेट छाप, सुनील कुमार का बल्लेबाज छाप और सुरेंद्र प्रसाद मोदी का गैस चूल्हा छाप आवंटित किए गए हैं. निर्वाची पदाधिकारियों ने सभी अभ्यर्थियों से आदर्श आचार चुनाव संहिता का पालन करते हुए चुनाव प्रचार करने का अपील किया है. प्रेस वार्ता में एआरओ सह बरही बीडीओ जयपाल महतो, पीआरडी प्रभारी मोनिका भारती भी मौजूद थीं.

245
5586 views