बरही में सभी 19 प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए, बरकट्ठा के 6 नामांकन रद्द, 30 को नाम वापसी
रिपोर्ट : जयदीप कुमार सिन्हा
बरही : विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बरही-21 विधानसभा के लिए 8 निर्दलीय सहित कुल 19 और बरकट्ठा-20 विस क्षेत्र से निर्दलीय सहित कुल 29 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया था. सोमवार को स्क्रुटनी के बाद बरही विस के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ जोहान टुडू ने बताया कि सभी 19 प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्र सही पाए गए, एक भी प्रत्याशियों का नामांकन रद्द नही हुआ है. वही बरकट्ठा विस के निर्वाची पदाधिकारी सह एलआरडीसी अजय भगत ने बताया कि 29 में से 6 प्रत्याशियों के पर्चा में त्रुटि के कारण रद्द किया गया. रद्द होने वाले प्रत्याशियों में आरएलडी पार्टी के रामप्रसाद के अलावा पांच निर्दलीय डॉ विनोद कुमार मेहता, बिरेंद्र यादव, मो इब्राहिम, संतोष नायक और राजकुमार प्रसाद शामिल है. इस प्रकार बरकट्ठा विस से अब 23 प्रत्याशी मैदान में रहे है. 30 अक्तूबर के नाम वापसी के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि बरही और बरकट्ठा विधासभा से कुल कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में जनता के बीच वोट मांगने जा पाएंगे. नाम वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद उम्मीदवारों का प्रचार अभियान जोर पकड़ने लगेगा.