logo

महराजगंज के बिशनपुर गबडुआ गांव में मना चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव


महाराजगंज । चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत महाराजगंज जनपद के शहीद स्मारक स्थल बिशुनपुर गबडुवा गांव में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस गांव में 27 अगस्त 1942 को अंग्रेजों की गोली से 3 लोग शहीद हो गए थे और 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। 

शहीद स्थल पर आयोजित कार्यक्रम का मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री/ प्रभारी उपेंद्र तिवारी मौजूद रहे। इस दौरान शहीद और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवारों को सम्मानित कर स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में जिला प्रशासन की तरफ से डीएम, एसपी, सीडीओ और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के साथ पनियारा और सदर के विधायक भी मौजूद रहे।

 कार्यक्रम के दौरान शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के उद्बोधन को भी टेलीविजन के माध्यम से लोगों ने सुना। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को स्काउट गाइड के नौजवानों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के संबंध में प्रभारी मंत्री ने जानकारी दी।

126
14700 views
  
1 shares