logo

पानीपत मे नेहरू युवा केन्द्र करेगा जल संरक्षण की पहल, कैच द रन-जब बरसे जहां बरसे अभियान की उपायुक्त ने की शुरूआत


पानीपत। उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने वीरवार को लघु सचिवालय में नेहरू युवा केन्द्र, जल शक्ति मंत्रालय और जिला प्रशासन के तत्वावधान में चलाए जाने वाले कैच द रन-जब बरसे जहां बरसे जल संरक्षण अभियान की शुरूआत करते हुए कहा कि भविष्य में जल की कमी को लेकर गम्भीर समस्या सामने आ सकती है। इसलिए हम सबको सामुहिक रूप से जल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने होंगे। आमजन को इसके प्रति जागरूक करना होगा।

उन्होंने कहा कि यदि हम समय रहते पानी को बचाने के लिए सजग नही हुए तो मनुष्य के जीवन को बड़ा खतरा हो सकता है। जल हमारे जीवन का सबसे बड़ा प्राकृतिक महत्वपूर्ण स्त्रोत है। इसके बिना कोई भी व्यक्ति अपने जीवन की कल्पना भी नही कर सकता। उन्होंने लोगों से अपील की कि जल संरक्षण को रोकने के लिए छोटी-छोटी बातों को जीवन में अपनाएं और दैनिक जीवन में इस पर अमल भी करें।

जिला युवा अधिकारी स्नेहलता ने कहा कि इस अभियान के तहत युवा मण्डलों के सहयोग से आमजन को केच दा रन-जब बरसे जहां बरसे जल संरक्षण अभियान से जोड़ा जाएगा। उन्होंने उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह को इस अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी। इस मौके पर लेखाकार कनिका व अन्य सहयोगी युवा भी उपस्थित थे।

126
14652 views
  
56 shares