logo

सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो और फायरिंग की वीडियो डालने वालों पर होगी एफ.आई.आर!

लुधियाना।  महानगर में युवाओं द्वारा हाथ में हथियार पकड़ कर उसकी फोटो या फिर हवाई फायर करने की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने का काफी चलन है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर ऐसे हथियारों का दिखावा करने एवं दुरुपयोग करने वालों पर  सख्त कार्रवाई होगी। ऐसे लोगों पर एफ आई आर दर्ज कर उनके आर्म लाइसेंस कैंसिल करने के इलावा उनके साथ खड़े लोगों पर भी कार्रवाई हो सकती है।

लुधियाना के पुलिस कमिश्नर  राकेश अग्रवाल ने सभी उच्च अधिकारियों को इसके निर्देश जारी कर दिए हैं। पंजाब पुलिस के रिटायर एस पी गुरजीत सिंह रिमाना का कहना है कि हथियारों के प्रति युवाओं का ध्यान आकर्षित करने में पंजाब के सिंगरों का बहुत बड़ा योगदान है। आजकल तकरीबन सभी सिंगर हथियारों को प्रमोट करने वाले गीत बना रहे हैं, जो कि बहुत गलत है। ऐसे गीतों को बैन करना चाहिए। ऐसे गीतों से हिंसा बढ़ती है। कुछ दिन पहले पटियाला पुलिस ने भी ऐसे ही एक सिंगर पर केस दर्ज किया था। जिसने अपने गाने में हथियारों को प्रमोट किया था।

सिंगरों को चाहिए कि वह सभ्याचार के साथ जुड़े हुए गीत बनाएं। ताकि आने वाली युवा पीढ़ी अपने सभ्याचार को याद रख सके।

पुुुुलिस कमिश्नर श्री राकेश अग्रवाल ने हथियारों का दिखावा करने वाले लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा, अगर कोई भी व्यक्ति  हथियार का दिखावा करते पकड़ा गया देखा गया तो उसका आर्म लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा और उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी अगर हथियारों का दिखावा करते समय उसके साथ अन्य लोग होंगे तो   उनके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है।

126
14662 views
  
19 shares