logo

रेल परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण के मुआवजे कि राशि से जुड़ी लंबित मामले का किया गया निष्पादन

किशनगंज।  अररिया-गलगलिया रेल परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण के मुआवजे की राशि से संबंधित लंबित मामले को लेकर बुधवार को ततपौआ पंचायत के अंतर्गत साबोडांगी में एक शिविर लगाया गया।

 रेलवे परियोजना संयंत्र के पास आयोजित शिविर में जिला भू-अर्जन अधिकारी राशिद आलम, ठाकुरगंज सीओ ओम प्रकाश भगत, एनएफ रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर सुमन कुमार और अन्य हल्के कर्मचारी मौजूद थे।

इस अवसर पर, जिला भूमि अधिग्रहण अधिकारी ने बताया कि रेलवे परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। ऐसे रैयत धारकों से दस्तावेज लिए जा रहे हैं जिनकी भूमि अधिग्रहण के लिए मुआवजा राशि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शिविर लगाकर किसी भी कारण से लंबित है। जिसमें डूमरिया, मालिन गांव, पौआखली, ततपौआ आदि मौजा के रैयतधारकों से संबंधित हैं, मुआवजे के भुगतान की प्रक्रिया दस्तावेजों को लेकर की जाएगी।  

126
14649 views