logo

ज्ञापन:राज्य कर्मचारी संघ का सरकार के खिलाफ रोष

विदिशा। राज्य कर्मचारी संघ ने सोमवार को अपनी मांगों और समस्याओं को लेकर कलेक्टोरेट में ज्ञापन दिया। इस दौरान संगठन से जुड़े कर्मचारियों ने जोरदार नारेबाजी भी की। संघ ने 15 सूत्रीय मांगों पर सीएम के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन दिया।

मध्यप्रदेश शासन द्वारा कोविड-19 का हवाला देकर कर्मचारियों की अनेक मांगों का निराकरण नहीं किए जाने को लेकर संघ के पदाधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की है। ज्ञापन के माध्यम से जो मुख्य मांगे रखी गईं हैं उनमें मध्यप्रदेश शासन द्वारा रोकी गई वार्षिक वेतन में का लाभ उसी तिथि से दिया जाए, महंगाई भत्ते की बकाया किस्तों एवं सातवें वेतनमान की एरियर्स की किस्तों का भुगतान किया जाए, विभिन्न विभागों में रिक्त तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों पर शीघ्र भर्ती की जाए।

126
14663 views
  
1 shares