logo

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने हाईवे पैट्रोलिंग यूनिटों का किया शुभारंभ

भुवनेश्वर। ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने सड़क हादसों को कम करने के लिए राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों के 18 हिस्सों में 18 हाईवे पैट्रोलिंग यूनिटों को चालू किया।

 मंत्री कैप्टन डीएस मिश्रा के साथ माननीय मुख्यमंत्री नवीन  पटनायक ने हाईवे  पैट्रोल वाहनों का उद्घाटन रिजर्व पुलिस ऑफिस, गंजाम, चतरपुर में वर्चुअल मोड के माध्यम से किया । एनएच पर सड़क सुरक्षा के बाद एनएच पेट्रोल वाहन निश्चित रूप से दिखेगा।


सीएम ने कहा कि 36 ऐसी पैट्रोलिंग यूनिट स्थापित की जाएंगी जो राजमार्गों पर दुर्घटना के शिकार लोगों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। ये इकाइयां गंजाम, खोरधा, अंगुल, बरगढ़ और राउरकेला में विभिन्न हिस्सों पर काम करेंगी।

126
14657 views
  
11 shares