logo

बंदर झूला पंचायत के कन्हैया जी में स्थित ऐतिहासिक टीले के सौंदर्यीकरण की मांग

किशनगंज। जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत बंदर झूला पंचायत के कन्हैया जी में स्थित ऐतिहासिक टीले के सौंदर्यीकरण की मांग की जा रही है। जी हां कन्हैया जी में स्थित ऐतिहासिक टीले मौजूद है। जिसकी घेराबंदी कर दी गई है और नोटिस बोर्ड भी लगा दिया गया है। इस टीले के ऊपरी हिस्से पर एक मंदिर भी स्थित है, जिसमें पूजा अर्चना की जाती है ।वही इस टीले की देखरेख करने वाले पंचानन सिंह नामक युवक ने हमें जानकारी दी कि स्थानीय ग्रामीणों ने इस टीले की सौंदर्यीकरण को लेकर मांग की है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अगर टीले का सौंदर्यीकरण कर दी जाए तो यहां पर एक पर्यटन स्थल के रूप में उभर जाएगा। जिसको लेकर अलग-अलग जगहों से लोग इस ऐतिहासिक टीले को देखने के लिए आ सकते हैं। अभी इस टीले को देखने के लिए ज्यादा लोग नहीं आते हैं , लेकिन अगर इस टीले का सौंदर्यीकरण कर दी जाए तो इस टीले को देखने के लिए अलग-अलग जगह से लोग आएंगे। यह टीला भारत -नेपाल सीमा के समीप कन्हैया जी में स्थित है।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी वह लोग इस टीले की सुंदरीकरण को लेकर प्रतिनिधियों से बोल चुके हैं अब वह लोग टीले के सौंदर्यीकरण के लिए जोर-शोर से मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस टीले का सौंदर्यीकरण कर पार्क जैसा बना दिया जाए तो इलाके की रौनक बढ़ जाएगी क्यों की ये इलाके की ऐतिहासिक टीला है।

126
14690 views
  
1 shares