logo

अपना घर आश्रम का निराश्रित असहाय प्रभु स्वरूप रहित अभियान 17को बारां में

बारां माँ माधुरी बृज वारिस सेवा सदन “अपना घर “ भरतपुर तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विशेष रेस्क्यू अभियान सम्पूर्ण राजस्थान में अभियान चलाया जा रहा बारां जिला किसान मिडिया प्रभारी महावीर मीणा मूंडली और नरेश सेन बोरदा ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक ,धर्मिकस्थल ,रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड आदि के आसपास पड़े हुए एवं घूमते हुए लावारिस बीमार महिला एवं पुरुष को रेस्क्यू कर अपना घर आश्रमों में आश्रय देने का अभियान 14 अक्टूबर से कोटा संभाग में प्रारंभ किया जा चुका है ।कोटा में यह रेस्क्यू अभियान 14-15 अक्टूबर तक रहेगा ।
रेस्क्यू अभियान के संभाग प्रभारी और अपन घर आश्रम के राष्ट्रीय सचिव विनोद कुमार सिंहल ने बताया कि 17 अक्टूबर को अपना घर आश्रम कोटा की एंबुलेंस बारां जिले में रेस्क्यू के लिये उपलब्ध रहेगी ।कोटा संभाग के प्रभु जनों को रेस्क्यू के लिए हेल्प लाइन नम्बर 8764396812, 7231809943 या 9352612939 पर सूचित किया जा सकता है ।
इस संबंध में विस्तृत चर्चा के लिए संभाग प्रभारी विनोद कुमार सिंहल ,अध्यक्ष डॉ योगेन्द्र मणि कौशिक को रेस्क्यू अभियान में प्रशासन के पूर्ण सहयोग के लिए आश्वस्त किया और 17 अक्टूबर को रेस्क्यू टीम की एंबुलेंस को झंडी दिखाकर प्रातः 10:00 बारां में इस अभियान का शुभारंभ किया जाएगा
डॉ योगेन्द्र मणि कौशिक
अध्यक्ष अपना घर आश्रम कोटा

15
11744 views