logo

किशनगंज जिला औकाफ कमेटी की बैठक


किशनगंज जिला औकाफ कमेटी की बैठक बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जनाब ईरशादुल्लाह की अध्यक्षता में हुई । बैठक में पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सुबोध कुमार , किशनगंज जिला औकाफ कमेटी के अध्यक्ष डॉ जरीफ अहमद ,सचिव प्रोफेसर बुलंद अख्तर हाशमी, अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 के अध्यक्ष शमशुजजमा ,सचिव अकरम नूरी, मोहम्मद निजामुद्दीन, मुशब्बीर आलम, अख्तर नामी, इंजीनियर फरहान ,मजलूम हक, मोहम्मद अयूब, नजीब आदि उपस्थित थे।

 किशनगंज जिले में 58 रजिस्टर्ड वक्फ स्टेट है जिसमें हजारों एकड़ जमीन है बैठक में पूर्व विधायक कोचाधामन ने जानकारी दी कि बहुत जगह पर वक्फ जमीन पर अनाधिकृत कब्जा कर रखा है जिस पर अध्यक्ष ने अनधिकृत कब्जा हटाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का दिशा निर्देश दिया ।

बैठक में अध्यक्ष ने जानकारी दी कि बिहार के मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं ।उन्हीं का नतीजा है कि आज किशनगंज जिले में लगभग 72 करोड़ के 3 योजनाओं की स्वीकृति मिली है। जिसमें से 10 करोड़ की लागत से अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 की कुतुबगंज के निकट की जमीन पर मल्टीपर्पस भवन का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही अंजुमन इस्लामिया की जमीन मौजाबारी ,डेरामारी में 53 करोड़ 35 लाख की लागत से अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण होना है ।जिसका टेंडर हो गया है। साथ ही मौजाबारी ,डेरामारी में अंजुमन इस्लामिया वक्फा की जमीन पर लाइब्रेरी एवं मार्केटिंग कंपलेक्स की लगभग 8.50 करोड़ से स्वीकृति मिली है जो टेंडर प्रक्रिया में है। बैठक के अंत में अंजुमन इस्लामिया वक्फ की जमीन कुतुबगंज हाट में निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया गया।

126
14664 views
  
2 shares