logo

ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक की नई पार्किंग जल्द होगी शुरू, मंत्री आशु जी ने ट्रैक का दौरा कर अधिकारियों को जारी की नई हिदायतें!

पंजाब के खुराक सिविल सप्लाई और खपतकार मंत्री श्री भारत भूषण आशू जी की तरफ से आज जानकारी देते हुए बताया कि शहर वासियों की सहुलत के लिए एस सी डी सरकारी कॉलेज के नजदीक आटोमोटिव  ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक की नयीं पार्किंग जल्द से जल्द तैयार हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले टेस्ट ट्रैक की पार्किंग के लिए सही जगह ना होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। जिस कारण बाहर की सड़क पर ट्रैफिक जाम की समस्या बन जाती थी। उनकी तरफ से आज मेयर श्री बलकार सिंह संधू, निगम पार्षद श्री सनी भल्ला और आरटीए श्री संदीप सिंह के साथ स्थानक एस सी डी कॉलेज के नजदीक आटोमोटिव ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का दौरा किया गया।

श्री आशु जी ने संबंधित अधिकारियों को सख्त हिदायतें जारी करते कहा कि उनको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि शहर वासियों को बिना किसी एजेंटों के सीधे तौर पर सहुलतें  मुहैया करवाई जाएं। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री श्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जी की अगवाई में पंजाब सरकार की तरफ से लोगों की सहूलियत के लिए ट्रांसपोर्ट विभाग के कई नए काम शुरू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस विभाग के काम में पारदर्शिता लाने के लिए नागरिक सेवा केंद्र में सेवाएं ऑनलाइन की गई है। उन्होंने शहर वासियों से अपील की है कि वह ऑनलाइन सेवाओं का पूरा फायदा लें। 

उन्होंने मौके पर मौजूद  निगम अधिकारियों को  निर्देश दिए कि वह  इस ट्रैक पर नए पार्किंग एरिया की उसॉरी का काम जलद से जलद शुरू करें। ताकि शहर वासियों को पार्किंग की समस्या ना हो। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यह पार्किंग एरिया जल्द से जल्द तैयार हो जाएगा।

126
14649 views