logo

विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की धोखा धड़ी करने का फरार आरोपी काबू

-वियतनाम व कनाडा भेजने के नाम पर ठगी करता था फ़र्जी ट्रैवल एजेंट राजीव कुमार: नीरज चौधरी 
लुधियाना। विदेश भेजने व काम की सेटिंग की तमन्ना लिए कितने ही लोग फ़र्जी ट्रैवल एजेंटो के हत्थे चढ़ जाते हैं और अपने जीवन भर की कमाई इनको दे देते है। इन फ़र्जी ट्रैवल एजेंटों पर करवाई करते हुए आज थाना हैबोवाल के अधीन चौकी जगतपुरी के इंचार्ज मलकीत सिंह ने एक ऐसे ही भगोड़े शातिर फ़र्जी ट्रैवल एजेंट राजीव कुमार की गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी नीरज चौधरी ने बताया कि मुकदमा नं. 86/2020 धारा 420, 120बी, 24 इमिग्रेशन एक्ट के तहत दर्ज मामले में आरोपी राजीव कुमार पुलिस को वांछित था। उन्होंने बताया कि आरोपी पर पहले भी इसी तरह के मामले दर्ज है। ये आरोपी लोगों को वियतनाम व कनाडा भेजने व वहाँ पर काम की सेटिंग का लालच देता था। फिर लोगों को जाली वीज़ा पर भेजता था ।

हरियाणा के दो युवकों की शिकायत पर कार्रवाई की गई और तफ्तीश में आरोप सही पाए जाने पर आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी को अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

126
14651 views