logo

*इस बार भव्य रूप से मनेगा दशहरा उत्सव*।

#नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता जी यादव ने किया दशहरा मैदान का निरीक्षण। #रावण दहन के पूर्व 2 घंटे तक होगी आतिशबाजी। ((((((पं.दीपक पुरोहित))))) शामगढ़__ प्रतिवर्षानुसार इस बार भी सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति एवं नगर परिषद के तत्वाधान में दशहरा उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता जी यादव केवल आदेश देने का काम नहीं करते हैं बल्कि जिस जगह काम हो रहा है वहां का निरीक्षण भी स्वयं जाकर के खुद करते हैं दशहरा मैदान शांतिकुंज पर दशहरे के एक दिन पूर्व नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती कविता नरेंद्रजी यादव ने दशहरा मैदान का निरीक्षण किया। हर बार रावण को खड़ा करने के लिए लोहे का एक पोल लगाया जाता था लेकिन इस बार नगर परिषद ने टावर बनाकर के लोहे का दिया है इस बार रावण को खड़ा करने के लिए नगर परिषद द्वारा टावर भी लगाया गया है। इसके साथ ही लाइट की व्यवस्था. टेंट की व्यवस्था. सफाई की व्यवस्था. पानी की व्यवस्था पूर्व की भांति नगर परिषद द्वारा की जा रही है नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र जी यादव ने बताया कि सबसे पहले मैं नगर की जनता को विजयादशमी की बधाई और शुभकामनाएं देती हूं अंधेरे पर उजाले की जीत. असत्य पर सत्य की जीत का पवित्र त्यौहार नगर की जनता की मनोकामना भगवान प्रभु श्री राम पूर्ण करें!इस बार दशहरा उत्सव का विशेष आकर्षण रावण दहन से पूर्व 2 घंटे की आतिशबाजी होगी। इसके साथ ही अध्यक्ष महोदय ने कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए ताकि दशहरे के दिन आने वाली जनता को असुविधा न हो। निरीक्षण के समय आपके साथ में अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री नरेंद्र भाई यादव मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेश यादव सार्वजनिक दशहरा समिति अध्यक्ष नंदू कोठारी.पार्षद पंकज मुजावदिया. राजेंद्र खाती पटेल. स्वच्छता अधिकारी धर्मेंद्र उपाध्याय सहित कई जन उपस्थित थे

0
238 views