logo

महारानी मंदिर के रास्ते पर दबंग ने किया कब्जा, बनाया मकान और दुकान

बहराइच।  नानपारा देहाती रानीपुर बनकटी ककरी रोड़ स्थित  महारानी मंदिर मंदिर बहुत पुराना है और इसकी मान्यता बहुत ज्यादा है। यहां पर लोग अपने बच्चों का मुण्डन और अनेक प्रकार की बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए महारानी मंदिर पर दर्शन करने आते हैं। बुधवा, काक्रहा, बनिया,रामपुर, धोबिया, पर्वतीय, सिद्देक मढैया,  कोरियनपुरवा, अहिरन पुरवा, मंगल पुरवा, इमामगंज, रायपुर, मोतीपुर, रुपईडीहा, मीहीपुरवा, शिवपुर, मोतीपुर,  जिला बहराइच के अनेक गांव क्षेत्रों से लोग बच्चों का मुंडन कराने यहाँ आते हैं।

मंदिर के अंदर जाने का रास्ता पहले 12 से 20 फुट का था चौड़ा हुआ करता था और अब उस रास्ते को बंद कर दिया गया है। मंदिर के आगे एक दबंग ने गांव छोड़कर रोड पर रहने के लिए अपना घर बना लिया है और उस घर का रास्ता मंदिर के आगे दुकान कारखाना ट्रैक्टर ट्राली खड़ी करने की जगह पूरी घेर लिया और मंदिर का रास्ता बंद कर दिया है कई बार मंदिर के बाबा इस पर विरोध कर चुके हैं और बनकटी गांव के लोग विरोध कर चुके हैं। 
उक्त दबंग द्वारा रास्ता बंद कर दिये जाने से मंदिर में दर्शन के लिए आवागमन करनेे वाले श्रद्धालुओं को काफी असुविधा हो रही है, परंतु वे उसकी दबंगई के आगे मजबूर हैं।
 

132
14673 views
  
48 shares