logo

बटाला पुलिस ने रिटर्निंग अफसर को फोन पर धमकियां देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

बटाला, 8 अक्तूबर :( एस के महाजन)
बटाला पुलिस ने रिटर्निंग अफसर को फोन पर धमकियां देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
इस संबंधी एस.एस.पी बटाला कार्यालय में की गई प्रैस कान्फ्रें स को संबोधित करते हुए एस.पी इनवैस्टीगेशन गुरप्रताप सिंह सहोता ने कहा कि पुरुषोत्तम सिंह पुत्र हरबंस सिंह निवासी नगर सुधार ट्रस्ट स्कीम नंबर 07 कोठी नंबर 126 गुरदासपुर की पंचायत चुनाव 2024 में ब्लॉक बटाला में आर.ओ-1 आई.के गुजराल इंस्टीचियूट बटाला में डयूटी लगी थी और उसको 12 ग्राम पंचायतें चुनावों हेतु अलाट की गई थी। उन्होंने बताया कि 5 अक्तूबर को पुरुषोत्तम सिंह को व्हटसएप काल आई जिसमे एक व्यक्ति ने खुद को जग्गू भगवानपुरिया बताते हुए पुरुषोत्तम सिंह से कहा कि वह पंचायत के चुनाव में किला दर्शन सिंह ग्राम पंचायत ब्लॉक बटाला के एक उम्मीदवार के नामजदगी दस्तावेज रद्द कर दें और उन्हें धमकियां भी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा इस संबंध में थाना सिविल लाइन में केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई थी और जांच दौरान टैक्नीकल तरीके से कुछ ही समय में पुलिस ने पुरुषोत्तम सिंह को धमकियां देने वाले बलविन्द्र सिंह निवासी गिल्लांवाली को टे्रस करके गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है और इससे और खुलासे होने की उम्मीद है।

5
704 views