logo

कोहरे व गलन ने बढाई किसानों की चिंता


विगत 3-4 दिनों से पङ रही गलन व कोहरे ने किसानो की चिंताये बढ़ा दी है।

कड़ाके की सर्दी व कोहरा पड़ने से तिलहन व आलू की खेती करने वाले किसानों के चेहरों पर मायूसी छाने लगी है। 

अगर सर्दी इसी तरह जारी रही तो सरसों सहित सभी फूल वाली फसल में नुकसान की आशंका जताई जा रही है। उधर, आलू की फसल में झुलसा रोग लगने लगा है।

किसान पंकज चौबे व आनन्द पाण्डेय का कहना है कि घना कोहरा व भीषण ठंड से तिलहनी फसलों को नुकसान तो हो रहा है और कोहरे के दौरान अगर पाला पड़ा तो फसलें चौपट हो जाएंगी।

किसान सोनू मिश्रा ने कहा कि सरसों व मसूर की फसल को आंशिक नुकसान होने लगा है और प्याज की बुवाई मे काफी देर हो रहा है।

जगापट्टी निवासी किसान लक्ष्मीकांत त्रिपाठी ने कहा कि मौसम के लगातार उतार चढ़ाव से हर दिन हम किसानों को चिंता हो रही है। वैसे ही छुट्टा पशुओं और कोरोना के कारण हर वर्ग का काफी नुकसान हुआ उसमें से अगर फसल पर असर हुआ तो हम किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएंगे।

126
14645 views