logo

पांच वर्षीय मासूम का अपहरण, अपराधियों ने 30 लाख की मांगी फिरौती

 मधुबनी। मधुबनी में एक पांच वर्षीय मासूम का अपहरण कर लिया गया है। इस मामले में परिजनों का आरोप है कि अपहर्ताओं ने फोन कर 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। बच्चे के परिवार वालों ने इस मामले में पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज कराई है और गांव के ही 5 लोगों को नामजद किया है। 

घटना मधुबनी के नरहिया ओपी के छजना गांव की है। यहां एक 5 वर्षीय के बच्चे का अपहरण कर लिया गया। बच्चे के दादा की तरफ से नरहिया ओपी थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक उनका पौत्र 26 जनवरी की शाम से लापता है। परिवार वालों ने अपने स्तर से पहले बच्चे की खूब खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला। 26 जनवरी की रात तकरीबन साढ़े नौ बजे अपहरणकर्ताओं ने फोन किया और मासूम को छोड़ने की एवज में 30 लाख की फिरौती मांगी। साथ ही साथ परिवार वालों को यह धमकी भी दी कि इस मामले को पुलिस में न ले जाएं। फोन आने के बाद परिवार के लोग घबरा गए और उन्होंने 27 जनवरी को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। 

इस  मामले पर नरहिया ओपी के थाना प्रभारी सुनील कुमार झा का कहना है कि बच्चे की बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है और जल्द ही उसे बरामद कर लिया जाएगा। 



126
14663 views