logo

हत्या के आरोपियों को पुलिस ने आठ घंटो मे किया काबू


  पुलिस अधीक्षक पानीपत शंशाक कुमार शावन के कुशल मार्गदर्शन मे कार्य करते हुए थाना किला पुलिस ने हत्या के दो आरोपियो को 8 घन्टे के अन्दर गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है आरोपियो को न्यायलय मे पेश करके पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाएगा ।
    आज थाना किला पुलिस मे शिकायतकर्ता मजीद अन्सारी वासी राजीव कालोनी हिमालय स्कुल के सामने वाली गली कुटानी रोड पानीपत ने एक दरखास्त पेस की कि मेरे पास दो लडके एक लडकी है । जो सबसे बडा लडका सुहेल जिसकी उम्र 18 वर्ष है । जो दिनांक 20-1-2021 को मै व मेरी पत्नी और दानो छोटे बच्चो को लेकर अपने पिछले गांव शैखपुरा थाना टण्डवा जिला औरंगाबाद बिहार चले गये थे और मेरा बडा लडका सुहेल यहां पर हमारे घर पर रह गया था जो मै अपने परिवार सहित दिनांक 26-1-2021 को अपने गांव से वापिस पानीपत अपने मकान पर आया तो मेरा लडका सुहेल घर पर नही मिला जो मैने अपने लडके सुहेल जिस कमरा मे वो सोता था वहां पर खुन लगा हुआ मिला जो कुछ दिन पहले मेरे लडके सुहेल ने मेरे को बताया था की मैने सुहेल अहमद पुत्र मेहफुज खां वासी मकान नं. 98 वार्ड नं. 11 पानीपत से मैने 15000 रू0 उधार लिऐ हुऐ है जो सुहेल अहमद व उसके दोस्त गोतम पुत्र रमेश कुमार नीवासी वार्ड नं0 11 पानीपत ने मुझे जान से मारने की धमकी दी थी और कहा की हमारे पैसे वापस दे दे जो मुझे पुरा शक है की मेरे लडके सुहेल की सुहेल अहमद व उसके दोस्त गौतम ने मिलकर हत्या कर के उसकी लास को खुर्द बुर्द करने के लिए कही अनजान जगह पर डाला हुआ है जो इसके खिलाफ कानुनी कारवाइ की जाए ।

  पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आसपास की सीसीटीवी फुटेज चैक की और माँ बाप के बताए अनुसार गुप्त सुचना पर सनौली रोड कमल फर्नीचर के सामने से दोनो युवको सुहेल अहमद व गोतम वासी वार्ड नं0 11 पानीपत को गिरफ्तार किया गया, आरोपियो से पुछताछ की गई आरोपियो ने पुछताछ मे बताया कि हम दोनो ने दिनांक 23-01-2021 को मृतक सुहेल पुत्र मजीद अन्सारी वासी राजीव कालोनी हिमालय स्कुल के सामने वाली गली कुटानी रोड पानीपत के घर मे सीढी लगाकर एन्ट्री की उसके बाद सुहेल की हत्या की, हत्या करने के बाद सुहेल का मोबाईल व करीब 3500 रुपए उठाए और सुहेल की मोटरसाईकिल पर ही डैड बाँडी को उठाकर नुरवाला गन्दा नाला नजदीक भैसवाल चौक डैड बाँडी को फैक आए, दो दिन के बाद दिनांक 25-01-2021 को दोनो आरोपी फैकी हुई डैड बाँडी के पास गए और अपनी मोटरसाईकिल से तेल निकालकर डैड बाँडी को जला दिया और अधजली हालत मे डैड बाँडी को जमीन मे दबा दिया । जो डयुटी मैजिस्ट्रेट कुलदीप सिह तहसीलदार नियुक्त करवाया तहसीलदार साहब को साथ लेकर डैड बाँडी को निकलवाया और डैड बाँडी को सिविल हस्पताल पानीपत मे रखवाया । आरोपियो को माननीय न्यायलय मे पेश करके पुलिस रिमाण्ड पर लेकर मृतक का मोबाईल, मोटरसाईकिल और रुपए बरामद किए जाऐगे ।

126
14647 views
  
1 shares