(दानिश आलम फारुकी)
मामूली कहासुनी में दो पक्षों में जमकर मारपीट
मंडावली थाना क्षेत्र के भागूवाला में स्थित एक ढाबे पर दुकानदार एवं ग्राहको में विवाद हो गया। देखते ही देखते आपस में गाली गलौच और मारपीट हो गई।
सूचना पर पहुंची मंडावली थाना पुलिस ने बामुश्किल दोनों पक्षों में बीच बचाव कराया। बताया जाता है कि जिस समय विवाद हुआ उस समय कुछ पुलिसकर्मी भी ढाबे पर मौजूद थे। पुलिस के सामने झगड़ा होने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसके बाद पुलिस पर आरोप लगा कि ग्राहकों और ढाबा दुकानदार के बीच मारपीट होती रही और पुलिस तमाशबीन बनी रही। मामले में उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लिया। इस संबंध
में मौहम्मद जुनैद पुत्र ताहीर निवासी भागूवाला ने मंडावली थाने में दी तहरीर में कहा कि शाम के समय वह जाहिद कुरैशी निवासी भागूवाला के होटल पर खाना लेने गया था। जाहिद कुरैशी ने उसे गाली दी। गाली को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें प्रार्थी जुनैद को कुछ चोट आई, पीड़ित जुनैद ने दुकानदार जाहिद के खिलाफ थाना पुलिस से कार्यवाही की
मांग की। मंडावली पुलिस ने भी पीड़ित ग्राहक की तहरीर पर मेडिकल परीक्षण कराते हुए आरोपी ढ़ाबा दुकानदार के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में एनसीआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। सीओ नजीबाबाद देश दीपक सिंह का कहना है कि चोटिल व्यक्तियों का मेडिकल कराया गया। मामले की जांच की जा रही है। शेष वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।