logo

घटिया मटेरियल की भेंट चढ़ा प्राथमिक विद्यालय सातलिया की टोडी अतिरिक्त कक्षा कक्ष


जिम्मेदारो अधिकारियों ने नहीं दिया ध्यान
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रुपगढ के सातलिया की टोडी में बना प्राथमिक विद्यालय भवन का अतिरिक्त कक्षा कक्ष घटीया मटेरियल की भेंट चढ़ गया समाचार लिखे जाने तक जब हमने पता किया तो पता चला कि उक्त स्कूल का अतिरिक्त कक्षा कक्ष वर्ष 2017के पहले बनाया था तब एसडीएमसी व प्रधानाध्यापक मील कर कक्ष को बनातें थें वर्तमान में यहां का कक्षा कक्ष घटीया मटेरियल की भेंट चढ़ गया व वर्षा का पानी छत से टपक रहा है यहां तक कि जब हम स्कूल पहुंचे और देखा तो कक्षा कक्ष की छत से लोहे के सरिए साफ दिखाई दे रहे हैं वहीं दरवाजे खिड़कियों को भी जंग लग चुका हे इस स्कूल में दो अध्यापक अपनी सेवाएं दे रहे हैं दुर्भाग्य की बात है कि स्कूल के नजीक आंगनबाड़ी भवन अधुरा पड़ा है स्कूल का एक कमरा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को दे रखा है जंहा आंगनबाड़ी संचालित होती है,

8
754 views