logo

विदेशी पक्षियों के गले व पांव में दिखे टैग

गोदिया। उड़ान भरकर हजारों मील का सफर तय कर विदेशी पक्षी गोंदिया के जलाशयों पर पहुंचते हैं । परसवाड़ा जलाशय में लगभग 900 से अधिक  विभिन्न प्रजाति के पक्षियों का मेला लगा है । जिनके संवर्धन व सुरक्षा का बीड़ा स्थानीय पक्षी प्रेमियों ने वन  विभाग के सहयोग से उठाया है । 

निरीक्षण के दौरान पक्षी प्रेमियों को एक से अधिक विदेशी पक्षियों  के गले में टैग एवं पांव में रिंग दिखाई दी जिसे कैमरे में कैद किया गया । कयास लगाए जा रहे हैं कि विदेशी पक्षियों की उनके देश में गणना की गई होगी, और गणना के बाद उन्हें टैग लगाया गया होगा ।

मामले में पक्षी मित्र राहुल भावे , रतीराम क्षीरसागर , डा . संदीप गभने , वन कर्मी आरती फुले ने जानकारी देते बताया कि परसवाड़ा जलाशय मेंं प्रतिवर्ष दिसंबर से फरवरी माह के अंत तक हजारों विदेशी पक्षी पहुंचतेे हैं।  इसमें रशिया , साइबेरिया , यूरोप  के अलावा लद्दाख के पक्षियोंं  समावेश है।

परसवाड़ा जलाशय में इन दिनोंं  विदेशी पक्षियों का जमावड़ाा  प्रतिदिन  देखा जा सकता है । पक्षियों को देखने के लिए महाराष्ट्र सहित मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़ के पर्यटक पहुंचते हैं । 23 जनवरी को विदेशी पक्षियों के  जमावड़ा को पर्यटक व पक्षी प्रेमियों ने कैमरे में कैद किया गया तो पहली बार कुछ पक्षियों के गले में टैग एवं पांव में रिंग दिखाई दी । बतायाा  गया है कि साइबेरिया से आए ग्रे लेग गुज  पक्षियों में सबसे अधिक टैग और रिंग देखने को मिले ।


126
14677 views