logo

सरकारें बदलगई ,सरपंच बदल गए,फीर भी अधुरा पड़ा सातलिया की टोडी में आंगनबाड़ी भवन

प्राथमिक विद्यालय के कक्ष में चलता है आंगनबाड़ी केंद्र

एक और केन्द्र से लेकर राजस्थान सरकार जन जाती बाहुल्य क्षेत्र के गांव ढाणीयो में आंगनबाड़ी केंद्र बनाने का ढिंढोरा पीटती वहीं आंगनबाड़ी केंद्र के भवनों के लिए लाखों रुपए खर्च करती है ताकी आंगनबाड़ी भवन में 0 से 6 साल के बच्चे , किशोर बालिकाएं, गर्भवती व धात्रीक महिलाओं को लाभान्वित किया जा सके लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि पांच साल से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी आंगनबाड़ी भवन अधुरा पड़ा हो ओर उसे देखने वालें कुंभकर्ण की नींद सोए हुए हों और पांच साल से पहले अधुरे आंगनबाड़ी भवन की जगह स्कूल में कार्यकर्ता व 0 से 6 साल के बच्चे किशोर बालिकाएं गर्भवती महिलाएं व धात्रीक महिलाओं को बैठने पर मजबुर होना पड़ रहा है आज हम राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रुपगढ में वर्ष 2018-19 मे तात्कालीन सरपंच, भंवरलाल व एलडीसी को सरकार ने 5 लाख की लागत से नया आंगनबाड़ी भवन निर्माण का बजट दिया था परन्तु समाचार लिखे जाने तक उक्त आंगनबाड़ी भवन आज भी अधुरा पड़ा है वहीं पिछले 5 साल से अधिक समय होने के बावजूद भी सातलिया की टोडी में बनें प्राथमिक विद्यालय के एक कमरे में आंगनबाड़ी केंद्र चलाया जा रहा है दुर्भाग्य की बात है कि सरकारें बदलगई सरपंच बदल गए अनेकों बार महिला सुपरवाइजर व अधिकारी यहां आएं पर आंगनबाड़ी भवन अधुरा है पर किसीने ध्यान नहीं दिया

जब हमने ग्राम पंचायत रुपगढ के ग्राम विकास अधिकारी, नारायण सिंह व सरपंच शारदा देवी से आंगनबाड़ी भवन के अधुरे रहने की जानकारी मांगी तो दोनों ने बताया कि हमारे कार्यकाल से पहले सरपंच व सचिव के पास बजट आया था जिन्होंने भवन पुरा नहीं बनाया और ना ही हमें चार्ज के समय आंगनबाड़ी भवन दिया अगर बजट देते तो हम आंगनबाड़ी भवन निर्माण करतें ताकी बच्चे स्कूल में बैठने की बजाय आज आंगनबाड़ी भवन में बैठते

हमने जिला परिषद् सदस्य व एडवोकेट तोलसिह हटीला से बात की तो उन्होंने बताया कि पुर्व सरपंच व सचिव ने आंगनबाड़ी भवन अधुरा छोड़ा है हटीला ने बताया कि आनेवाली पंचायत समिति व जिला परिषद की बैठक में बात रखुगा देखना यह होगा कि क्या जिला प्रशासन , महिला एंव बाल विकास विभाग अधुरे आंगनबाड़ी भवन को कब पुरा करेंगे तथा क्या कार्यवाही करेंगे यह तो वक्त ही बताएगा!

10
2163 views