logo

इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस की बैठक में पत्रकारिता की चुनौतियो पर चर्चा

संवाददाता अयोध्याः इंडियन कौसिल ऑफ प्रेस उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण बैठक आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव ने की। इस बैठक में प्रदेश सचिव सुबोध श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। बैठक में पत्रकारों के बीच एकता की कमी और पत्रकारिता मे बढ़ते जातिवाद पर चिंता व्यक्त की गई। सुबोध श्रीवास्तव ने कहा, हमें इन मुद्दों से ऊपर उठकर संगठन, पत्रकारों की समस्याओं को सुलझाने के लिए अधिकारियों से संवाद किया।। जिलाध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव ने सभी पत्रकारों से निडर होकर कार्य करने का आह्वान किया और समाज में व्याप्त बुराइयों को उजागर आग्रह किया। उन्होंने कहा, पत्रकारिता का असली उद्देश्य समाज के हित में सच को सामने लाना है। संगठन मंत्री राजेंद्र कुमार दुबे (राज) ने युवा पत्रकारों को अपने कार्य मे सच्ची लगन से जुटने की सलाह दी। उन्होंने कहा, युवाओ को अपनी भूमिका समझनी होगी और उन्हें अपने काम में उत्कृष्टता न का के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। बैठक मे फॉर्म जमा करने और कार्ड बनने की प्रक्रिया पर भी चर्चा गई। संरक्षक कुशल मिश्रा, अंबिका त्रिपाठी, खलीद रसीद, राजेश श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्यों ने भी अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस के तमाम पदाधिकारी औरसदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने संगठन की मजबूती और आई पत्रकारिता के उत्थान के लिए मिलकर की काम करने का संकल्प लिया।

12
1719 views