logo

श्राद्ध कार्यक्रम में बाँटे सैंकड़ों पौधे, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश


नगरनौसा(नालंदा)।खजुरा पंचायत के सरपंच सरविंद कुमार की पहल पर श्राद्ध कार्यक्रम के दौरान सैंकड़ों ग्रामीणों के बीच पौधा वितरण कर इलाक़े में पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया गया। दनियावाँ गाँव में गुरुवार कि देर शाम आयोजित यशोदा देवी के श्राद्ध कार्यक्रम के दौरान ऐसी अनूठी पहल की चहुँ ओर सराहना हो रही है। इस मौक़े पर उपस्थित समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि आजकल पर्यावरण बहुत तेज़ी से प्रदूषित हो रहा है ऐसे में वृक्षारोपण के अलावा कोई दूसरा बेहतर कार्य नहीं हो सकता। जन्म दिन हो या श्राद्ध या फ़िर और कोई इवेंट्स अगर ऐसे अवसर पर पौधा लगाने और बाँटने की परम्परा विकसित हो जाए तो पूरे ब्रह्मांड का कल्याण सम्भव है। हरियाली लाने के लिए सभी हाथ को कम से कम दस पौधे लगाने होंगे . इस अवसर पर अमरूद, आम, कटहल, आँवला समेत कई तरह के पौधे ग्रामीण भाईयों के बीच वितरित किए गए तथा उन्हें संरक्षित करके पेंड बनाने की अपील की गयी। मौक़े पर सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार, जगदीश प्रसाद,अनिल कुमार, सुनील कुमार, नीरज कुमार, सुरेश प्रसाद , पिंकु पटेल टिंकु पटेल समेत सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

0
230 views