logo

हिमाचल प्रदेश में पानी की नई दरें लागू जानें क्या होगा आपके बिल में असर

हिमाचल प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के कनेक्शन के लिए नई दरें लागू होंगी। पहली अक्तूबर से हर महीने प्रति कनेक्शन 100 रुपये बिल आएगा। शहरी क्षेत्रों में 0 से 20 किलो लीटर पानी के लिए 19.30 रुपये प्रति किलो लीटर के हिसाब से बिल आएगा। 20 से 30 किलो लीटर पर 33.28 रुपये प्रति किलो लीटर और 30 किलो लीटर से ज्यादा इस्तेमाल पर 59.90 रुपये प्रति किलो लीटर बिल आएगा।

शहरी उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 110 रुपये मेंटेनेंस चार्ज लगेगा। गैर घरेलू और गैर व्यावसायिक उपभोक्ताओं के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 153.07 रुपये प्रति किलो लीटर दर तय की है। 1,000 रुपये मेंटेनेंस चार्ज होगा। मीटर खराब की स्थिति में 7,072.45 रुपये प्रतिमाह बिल आएगा।

विधवा बेसहारा महिलाओं, अनाथ, दिव्यांगों को बिल नहीं आएगा। 50,000 रुपये सालाना आय वालों को मासिक बिल पर 50 फीसदी की छूट मिलेगी। सरकार ने होम स्टे सहित सरकारी संस्थाओं, अस्पतालों, स्कूलों, धर्मशाला, ढाबा, दुकानों, वाशिंग सेंटर, निजी स्कूलों, निजी अस्पतालों, रेस्टोरेंट और सामान्य होटलों के लिए भी पानी की नई दरें तय कर दी हैं।

0
309 views