logo

वरोरा तहसील के खंबाड़ा गांव में फर्जी डॉक्टर के खिलाफ की गई कार्रवाई

चंद्रपुर(वरोरा)
वरोरा तहसील के कांबरा गांव में बिना डिग्री के उपचार करने वाले डॉक्टर रूद्र मंडल के काली मां क्लीनिक पर तहसीलदार मेडिकल अधिकारी ने सोमवार को दोपहर अस्पताल पर छापामार कार्रवाई की कार्रवाई के बाद वरोरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है इस आधार पर पुलिस ने डॉक्टर रूद्र मंडल के खिलाफ मामला दर्ज किया है,
वरोरा तहसील स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली कि खंबाडा में डॉक्टर मंडल बिना किसी मेडिकल डिग्री के वर्षों से मरीजों का उपचार कर रहा था इस सूचना के आधार पर तहसीलदार और स्वास्थ्य अधिकारी पंचायत विभाग की टीम ने छापा मार कार्रवाई की है जांच में पाया कि डॉक्टर मंडल के पास उपचार के लिए कोई डिग्री नहीं है, इसके बावजूद भी वह एलोपैथी उपचार कर रहा था इस आधार पर टीम ने इंजेक्शन सलाइन दवाइयां जप्त कर वरोरा थाने में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
खंबाड़ा गांव के पास गोविंदपुर में रहने वाले 11 वर्षीय क्षमता नायक की 11 जुलाई को मृत्यु हो गई थी, मंडल के सही उपचार न किए जाने के वजह से पुत्री के मृत्यु का आरोप उसके पिता मोरेश्वर नायक ने लगाया है इसके लिए डॉक्टर मंडल को जिम्मेदार ठहराया है।

0
189 views