logo

सेवा में श्रीमान आमजन महोदय आमजन से अपील विषय-सरकारी दस्तावेजों के आधार पर न्

सेवा में
श्रीमान आमजन महोदय
आमजन से अपील


विषय-सरकारी दस्तावेजों के आधार पर न्याय के क्रम में

निवेदन-श्रीमान महोदय भारतीय सभी धर्म ग्रंथो एवं भारतीय संस्कृति के अनुसार प्राचीन युगों से न्याय के आसन पर विराजमान हो वाले महान व्यक्ति को भगवान ही माना गया है। क्योंकि न्याय पीठ के आसन पर विराजने वाला महान व्यक्ति अपने स्वार्थ एवं अहंकार एवं पक्षपात अपनापन आदि गुणों का परित्याग करके सत्यता के आधार पर न्याय करते हुए। न्याय पीठ आसन की गरिमा को बरकरार रखते हुए। अपने कर्तव्य निष्ठा को निभाते हुए चले आ रहे हैं। इसीलिए न्यायाधीश को सत्येश्वर भगवान की उपमा से सम्मानित शब्दों के अलंकारों से संबोधित किया गया है। इसीलिए जिस स्थान पर न्याय होते हैं। उसे स्थान को भी प्राचीन हिंदू धर्म ग्रंथो में ईश्वर का सच्चा दरबार पूजनीय मंदिर का दर्जा दिया गया। लेकिन श्रीमान महोदय मुझे इस विषय से अवगत करवाते हुए अफसोस एवं बड़ा दुख हो रहा है कि खंडार उपखंड मुख्यालय की न्याय प्रणाली भारतीय संविधान एवं न्यायपालिका के नियमों से हटकर के कुछ और ही शब्द बयान कर रही है। न्याय की मांग को लेकर आने वाले पीड़ित व्यक्ति की प्रशासनिक स्तर पर कोई सुनवाई नहीं की जाती है। यहां तक की प्रशासनिक पद अधिकारियों के द्वारा न्याय की मांग लेकर आने वाले पीड़ित व्यक्ति को आलतू फालतू के नियमों से गुमराह करते हुए। पीड़ित के साथ में बड़ा ही परिहास ही किया जा रहा है। क्या खंडार उपखंड मुख्यालय की न्याय प्रणाली से गरीब मासूम मजलूम बेरोजगार असहाय पीड़ित ग्रामीणों को न्याय मांगने का एवं न्याय पाने का अधिकार नहीं है। या फिर राजनीति से जुड़े व्यक्ति एवं संगठित एवं रूपए पैसे वाले व्यक्तियों को ही अपनी मनमानी के साथ में न्याय पानेका अधिकार है। श्रीमान महोदय मैं मनोज कुमार शर्मा खंडार उपखंड मुख्यालय का निवासी हूं। मेरे दादा परदादा की पुश्तैनी खातेदारी की भूमि खंडार कस्बे के पटेलों के बंदे में स्थित है। इस भूमि पर मेरे माता-पिता ने कास्तकारी करते हुए। अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों के जीवन का लालन-पालन किया है। माता-पिता की मृत्यु के पश्चात खंडार अलका पटवारी के द्वारा हम पांचो बहन भाइयों के नाम नामांतरण खोल दिया गया। नामांतरण के मुताबिक खंडार कस्वा निवासी स्वर्गवासी उमाशंकर जाति ब्राह्मण के पुत्र मनोज कुमार शर्मा के बंटवारे में एक बीघा 14 विस्वा भूमि आई। लेकिन श्रीमान महोदय बंटवारे में आई भूमि के उत्तरी भाग की भूमि के मालिक खंडार कस्बा निवासी स्वर्गवासी कृष्ण गोपाल शर्मा जाति ब्राह्मण के पुत्र राजेंद्र प्रसाद शर्मा, नरेंद्र शर्मा, पुष्पेंद्र उर्फ मुकट शर्मा, पोत्र रवि शर्मा, अरुणेश शर्मा, विष्णु शर्मा आदि परिजनों ने बरसों पुरानी पुश्तैनी पथरगढ़ी एवं मेड को तोड़कर अतिक्रमण करके काश्तगारी का कार्य चालू कर दिया। मनोज कुमार शर्मा के विरोध करने पर संगठित होकर लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गए। यहां तक की पीड़ित मनोज कुमार शर्मा ने अपनी जान जोखिम में डाल करके अतिक्रमण करने वाले संगठित व्यक्तियों को समझाने की कोशिश की एवं सामाजिक स्तर पर भी समझाइश करने की कोशिश की लेकिन अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। जबरदस्ती अतिक्रमण की भूमि पर दलबल एवं संगठन की ताकत एवं रूपए पैसे की ताकत एवं लठ दम पर काश्तकारी का कार्य चालू कर दिया। यहां तक की अतिक्रमण करने वाले संगठित व्यक्तियों ने पीड़ित मनोज कुमार शर्मा के कृषि के कार्यों में आने वाले संसाधनों का भी आवागमन बंद कर दिया। संसाधन ले जाने पर संगठित होकर मारपीट करने पर उतारू हो गए। दिन पर दिन अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों की अराजकता को देखते हुए। पीड़ित मनोज कुमार शर्मा ने दिनांक 28 जुलाई 2023 को खंडार तहसील मुख्यालय पर अपनी जमीन की सुरक्षा एवं अपनी जान की सुरक्षा एवं अपने परिजनों की जान की सुरक्षा को लेकर अपील के माध्यम से गुहार लगाई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। नाही कोई कार्रवाई हुई। करवाई नहीं होते देखकर पीड़ित मनोज कुमार शर्मा ने कई बार अपील के माध्यम से तहसील मुख्यालय, उपखंड मुख्यालय खंडार थाना, खंडार तालुका विधिक सेवा समिति आदि जगहों पर समस्या निस्तारण के लिए गुहार लगाई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कई बार मौखिक एवं अपील के माध्यम से गुहार लगाने पर खंडार तहसीलदार धर्मेंद्र तशरा एवं खंडार हल्का पटवारी अमन वर्मा 19 फरवरी 2024 को अतिक्रमण क्षेत्र का जायजा लेने के लिए। मौके पर पहुंचे। दूसरे दिन 20 फरवरी 2024 को पीड़ित मनोज कुमार शर्मा को फोन के माध्यम से खंडार हल्का पटवारी अमन वर्मा के द्वारा पटवार घर पर बुलाकर के भूमि के नक्शे में फिर बदल कर दिया गया। इन हालातो को देखते हुए। पीड़ित मनोज कुमार शर्मा ने ऋण लेकर खंडार एसडीएम कोर्ट में बेदखली का मुकदमा किया। लेकिन उसके पश्चात भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों के हौसले बुलंद होते चले गए। हौसले बुलंदी के चलते। अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों की बर्बरता एवं अराजकता बढ़ती हुई आ गई। जिससे पीड़ित को मानसिक चोट का अधिकार होकर के जीवन यापन करना पड़ा। दूसरी बार मनोज कुमार शर्मा ने खंडार थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसके प्रणाम स्वरूप दोनों ही पक्षों को धारा 111 में हिरासत में लेते हुए। उप जिला मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। दोनों ही पक्षों को पाबंद किया गया। लेकिन उसके पास पश्चात भी पूरी अराजकता के साथ अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति बैखोफ होकर अतिक्रमण क्षेत्र की भूमि पर कास्तकारी का कार्य कर रहे हैं। यह कौन सा न्याय है। जिसमें पीड़ित फरियादी पर भी अपराधी की कार्रवाई करते हुए। पाबंद किया गया। अपराधी को पाबंद करने के बाद भी अपराधी की मनमर्जी चल रही है। पुलिस द्वारा भी पीडि़त फरियादी को पाबंद किया गया। दूसरी ओर खंडार थाना परिसर में स्टाफ के सामने अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों में से पुष्पेंद्र उर्फ मुकुट नाम का व्यक्ति सरेआम पीड़िता मनोज कुमार शर्मा से गाली गलौज करते हुए। अभद्रता का व्यवहार करता है। उस के पश्चात पुलिस स्टाफ मुखदर्शक बनकर देखते हुए भी उल्टे पीड़िता की ही समझाइए करते हैं। दूसरी ओर बार-बार अपील करने पर खंडार तहसीलदार के द्वारा 20 जून 2024 को अतिक्रमण क्षेत्र के सीमा ज्ञान के आदेश जारी किए गए। लेकिन 17 सितंबर 2024 तक भी सीमा ज्ञान की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई। इससे अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों के और भी हौसले बुलंद हो गए। पीड़ित मनोज कुमार शर्मा ने मायूस होकर भारतीय डाकघर की रजिस्ट्री की डाक के द्वारा खंडार तहसील मुख्यालय, खंडार उपखंड मुख्यालय, खंडार थाना, खंडार तालुका विधिक सेवा समिति, जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर, पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर, जिला तालुका विधिक सेवा समिति सवाई माधोपुर, संभाग आयुक्त भरतपुर, मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार, श्रीमान राज्यपाल महोदय, श्रीमान पुलिस महानिदेशक जयपुर, श्रीमान प्रधानमंत्री महोदय नई दिल्ली, श्रीमान राष्ट्रपति महोदय नई दिल्ली, आदि जगहों पर न्याय के लिए, गुहार लगाई। लेकिन अभी तक अतिक्रमण की समस्या निस्तारण को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसीलिए पीड़ित मनोज कुमार शर्मा मानसिक पीड़ा का शिकार होकर अभी तक भी न्याय के लिए भटक रहा है।

नोट-श्रीमान महोदय अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों की बर्बरता अराजकता एवं न्याय नहीं मिलने के कारण मेरा मानसिक संतुलन खराब हुआ आ रहा है। दूसरी ओर अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों से मुझे एवं मेरी परिजनों को जान माल के हानि होने का पूरा अंदेशा बना हुआ है। अगर आगामी दिनों में मुझे एवं मेरे परिजनों को जान माल की हानि होती है तो उसके जिम्मेदार अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति एवं खंडार उपखंड मुख्यालय प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारीयों की होंगी।

इसीलिए श्रीमान महोदय निवेदन है कि सरकारी दस्तावेजों के आधार पर मुझे न्याय दिलाने की कृपा करें।

प्रार्थी
पीड़ित मनोज कुमार शर्मा
खंडार जिला सवाई माधोपुर
राजस्थान
पिन कोड नंबर 32 20 25
संपर्क नंबर 766 5070 911

0
263 views