logo

बृजमनगंज:हाउस टैक्स व जलकर टैक्स के विरोध में भाजपा नेता ने सीएम के सचिव को दिया पत्र

जनपद महराजगज स्थित नगर पंचायत बृजमनगंज किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष भाजपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ नन्हें सिंह ने नगर पंचायत के जनता की समस्या को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के सचिव से मिलकर पत्र के माध्यम से अगवत कराते हुए कहा कि नवसृजित नगर पंचायत बृजमनगंज बनने के बाद से यह पहला चुनाव हुआ है। वर्तमान में इस नगर पंचायत में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। नगर पंचायत में सड़क, बिजली,
पानी की कोई विशेष सुविधा है। उसके बावजूद नगर पंचायत अध्यक्ष, सचिव तथा
अधिशासी अभियन्ता के द्वारा बिना बोर्ड की मीटिंग किए हुए एवं बिना सभासदों से
परामर्श किए हुए और न ही जनता एवं व्यापारी से संवाद किए हुए जनता के ऊपर
गृह कर एवं जल कर लगाकर सबके घर पर नोटिस दिया जा रहा है जो कि नियम
विरूद्ध है। इसको तत्काल निरस्त करना अति आवश्यक है। नगर पंचायत के
व्यापारीगणों से किसी प्रकार की कोई मीटिंग नहीं की गयी और न ही गृहकर एवं
जलकर का मूल्य निर्धारित करने के बारे में कोई विचार-विमर्श किया गया। तराई
क्षेत्र होने के कारण नगर पंचायत बृजमनगंज के व्यापारी क्षेत्र के किसानों पर ही
आश्रित है। नगर पंचायत एवं पूरा क्षेत्र इस समय सूखे से प्रभावित है ऐसी स्थिति में
नगर पंचायत के लोगों के व्यापार पर भी बुरा असर पड़ रहा है। ऐसे में नगर
पंचायत के व्यापारियों पर गृहकर व जलकर लगाना अतिरिक्त बोझ के समान होगा।
अतः आपसे अनुरोध है कि नगर पंचायत बृजमनगंज के लोगों पर लगाये गये
गृहकर एवं जलकर को तत्काल प्रभाव से निरस्त किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आदेशित करने की कृपा करें।

46
3348 views