logo

उजनेही फीडर के लगभग 50 गांवों की बिजली तत्काल बहाल करने डॉक्टर रश्मि सिंह के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस ने यस डी एम नागौद को ज्ञापन सौंपा

उजनेही फीडर के लगभग 50 गावों की बिजली तत्काल बहाल करने डॉ. रश्मि सिंह के नेतृत्व में ब्लाक कांग्रेस ने यस.डी.यम.नागौद को ज्ञापन शौपा
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
नागौद-उजनेही विधुत वितरण केंद्र अंतर्गत आने बाले लगभग 50 गांव बीते कई दिनों से अँधेरे में डूबे थे पीने के पानी से भी जूझना पड़ रहा था ग्रामीण जनमानस में ब्यापक असंतोष को देखते हुए नागौद विधानसभा छेत्र की कांग्रेस नेत्री डॉ. रश्मि सिंह के नेतृत्व में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एड. रमाकान्त मिश्र,जिला भूमिविकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह छोटे,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष देवराज सिंह गगवरिया,दादूराम बागरी,विनीत सिंह,फ़िरोज आलम,मुख़्तायार अहमद बच्चा, बीरेंद्र सिंह, देवराज सिंह,बिन्नु सिंह, दादूराम बागरी, फिरोज़ ख़ान,मुख्तार अहमद, पार्षद नागेश मिश्रा, पार्षद राहुल सोनी, पार्षद बाबूलाल चुटेल, पार्षद पप्पू खान, एड.हामिद खान, एड. लक्ष्मी कुशवाहा,अंजू खान, फिरोज खान, पहलवाँन सिंह, जगलाल पटेल, अंकित सिंह, विनोद कुशवाहा,रामचरित सेन, हाजी सलमान, मोबिन, शकील, अंकित सिंह मो,शकील,अन्नू मंसूरी सदर नागौद,मो.अशफाक कल्लू,मो.आशिफ,मो.राशिद,मो.आकाश, मो. प्रिंस, मो. रईस, मो. अमन, मौसम लोधी,रविन्द्र कोरी, आकिब,मो.शारूख, सनी जायसवाल,क्षितिज,इस्तियाक,
वसीम,गंगावरिया सरपंच पुरषोत्तम प्रजापाति,मनोज सिंह,विनोद कुशवाहा,जगलाल पटेल, सुनील लोधी , कांग्रेस मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र रजक हिलौंधा सहित बिभिन्न लोगो के प्रतिनिधि मंडल ने अनुविभागीय अधिकारी मा.ए.पी. द्विवेदी को लिखित आवेदन देकर 24 घंटे के अंदर उक्त गावों की बिजली बहाल करने की मांग की जिस पर sdm श्री द्विवेदी ने मोबाईल पर बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के. के.सेठी से बात कर जनभावना से अवगत कराते हुए तत्काल समस्या का हल निकालने के निर्देश दिए !
उक्त आस्वासन के बाद डॉ. रश्मि सिंह ने श्री सेठी से बात कर ओवर लोड को अलग अलग करते हुए फाल्ट को तत्काल सुधारे जाने की बात रखी जिस पर श्री सेठी ने अपने मातहत अमले को तत्काल कार्य प्राम्भ करने के निर्देश देते हुए उजनेही लाइन से जसो लाइन को अलग करने एवं चार नये खम्भे गाड़ कर फाल्ट से निजात दिलाने का कार्य प्रारम्भ करवाया !

0
602 views