logo

JSSC CGL परीक्षा को फिर प्रभावित करने की हो रही थी साजिश! धनबाद से 2 युवक गिरफ्तार, 21 परीक्षार्थियों की लिस्ट बरामद धनबाद में झारखंड स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (जेएसएससी-सीजीएल) में गड़बड़ी करने के संदेह में दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। उनके कार्रवाई

JSSC CGL परीक्षा को फिर प्रभावित करने की हो रही थी साजिश! धनबाद से 2 युवक गिरफ्तार, 21 परीक्षार्थियों की लिस्ट बरामद
धनबाद में झारखंड स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (जेएसएससी-सीजीएल) में गड़बड़ी करने के संदेह में दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। उनके पास से मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और नकद रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
परीक्षा (जेएसएससी-सीजीएल) में गड़बड़ी करने धनबाद पहुंचने के संदेह में दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। दोनों को शुक्रवार की देर रात झरिया के नई दुनिया क्षेत्र के एक घर से हिरासत में लिया गया है। दोनों के पास से दो मोबाइल फोन, तीन एटीएम कार्ड, तीन पीस चेक और कुछ नकद रुपए भी बरामद किए गए हैं। दोनों के पास से जेएसएससी-सीजीएल के 21 अभ्यर्थियों के रोल नंबर और नाम भी बरामद किए गए हैं। दोनों युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है। दोनों के पास से बरामद मोबाइल की भी जांच की जा रही है। यह जानकारी धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन ने शनिवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। इस दौरान धनबाद डीसी माधवी मिश्रा भी मौजूद थीं।
एक युवक जहानाबाद और दूसरा बोकारो जिले का
हिरासत में लिया गया एक युवक बिहार के जहानाबाद तथा दूसरा झारखंड के बोकारो जिले के गोमिया का रहने वाला है। दोनों के बताए पते के आधार पर उनके बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। धनबाद पुलिस लोहरदगा पुलिस के संपर्क में है। वहां से मिले इनपुट के आधार पर आगे की कार्रवाई दी जाएगी।
हर सेंटर में पर्याप्त पुलिस फोर्स की गई थी तैनाती
पत्रकार वार्ता में वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने मीडिया को बताया कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से हर सेंटर में पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी। परीक्षार्थियों की अच्छे से तलाशी ली गई थी। सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे एवं जैमर लगाए गए थे। जिस कारण कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पुलिस ने कुछ दिनों से जिले के हर होटल, धर्मशाला, लॉज इत्यादि में नियमित चेकिंग की। जिससे परीक्षा में बाधा उत्पन्न करने वालों को पहचाना जा सके। इसके अलावा पुलिस ने ‘झारखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम व निवारण के उपाय) अधिनियम, 2023 से संबंधित पंपलेट एवं पोस्टर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, लॉज, होटल इत्यादि के आसपास लगाए थे। इस अधिनियम में कदाचार करने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी दंडात्मक कार्रवाई करने का प्रावधान है।

3
964 views