logo

अशोक सिंघल जी की 98वीं जयँती के पूर्व अवसर पर हुआ कवि सम्मेलन (काव्यांजलि)

युग पुरुष श्रद्धेय अशोक सिंघल जी की 98वीं जयँती की पूर्व संध्या पर एक कवि सम्मेलन (काव्यांजलि ) गोमती नगर स्थित सिटी मोंटेसरी स्कूल विशाल खंड में श्रद्धेय अशोक सिंघल स्मृति न्यास द्वारा आयोजित किया गया।
आज के इस कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव श्री चंपत राय जी, मणिराम छावनी अयोध्या के महंत कमलनयन दास जी, विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक दिनेश जी, अंतरराष्ट्रीय कवि हरिओम पवार जी, राष्ट्रीय कवि संगम के श्री जगदीश मित्तल जी आदि विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप से उपस्थित रहे।
काव्य पाठ प्रारंभ होने से पहले मंचा सीन अतिथियों ने श्रद्धेय अशोक सिंघल जी के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र एवं समाज के हित में उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए अपना संस्मरण भी साझा किया।
आज के कवि सम्मेलन की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आयोजकों की अपेक्षा से भी अधिक संख्या होने के बावजूद सभी श्रोता अनुशासित ढंग से कवियों के काव्यपाठ का आनंद ले रहे थे। श्रोता आपनी तालियों की गड़गराट से कवियों का उत्साह वर्धन कर रहे थे। श्री हरिओम पवार जी के कविता पाठ के समय तो श्रोता अपनी कुर्सियों से उठकर लगातार तालियां बजाते रहे। कवियों और श्रोताओं में ऐसा स्नेहा पहली बार देखने को मिला है। पूरा ऑडिटोरियम खचाखच भरा रहा।कार्यक्रम की समाप्ति तक सारे श्रोता बैठे रहे।
आज के कवि सम्मेलन में जिन कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की उनमें अंतरराष्ट्रीय कवि श्री हरि ओम पवार जी,(ओज ),शिव कुमार व्यास, (ओज ), राष्ट्रीय कवि संगम से श्री जगदीश मित्तल जी,अटल नारायण जी,(छंदकर),प्रमोद द्विवेदी जी,(छंदकार ) विकास बौखल (हास्य ),सोनी मिश्रा,(गीतकार),प्रख्यात मिश्र जी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

0
1477 views