logo

पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी लुधियाना के दाे वैज्ञानिक कोरोना पाजिटिव

पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (PAU) लुधियाना के दाे वैज्ञानिक कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। पीएयू के कॉलेज ऑफ हार्टिकल्चर के फ्रूट साइंस डिपार्टमेंट के वैज्ञानिकाें के कोरोना की चपेट में आने से दहशत का माहाैल है। इसके चलते फ्रूट साइंस डिपार्टमेंट काे बंद कर दिया गया है। विभाग के सभी वैज्ञानिक आज वर्क फ्रॉम होम पर रहेंगे। रविवार शाम को दोंनो वैज्ञानिकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है।

सेहत विभाग की और से अब इन दोनों के संपर्क में आए कर्मचारियों और वैज्ञानिकों की लिस्ट तैयार की जा रही है, जिससे उनके भी टेस्ट करवाएं जा सके। गाैरतलब है कि इससे कुछ दिन पहले जगराओं के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल गालिब कलां में दस अध्यापकों के पाजिटिव आने के बाद तीन छात्राओं की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई थी। इन तीन लड़कियों में से दो गालिब कलां व एक अमरगढ़ की रहने वाली है। जानकारी सिविल अस्पताल सिधवां बेट की एसएमओ डा. मनदीप कौर सिद्धू ने दी।

126
14648 views