logo

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर शिवाजी स्टेडियम में फाइनल रिहर्सल


पानीपत। उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय पर्व 72 वां गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को इसी स्थान पर पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल होंगे और 26 जनवरी को मुख्य अतिथि प्रात: 10 बजे ध्वजारोहण करेंगे।

इस अवसर पर सूर्य नमस्कार के साथ योगा पदर्शन और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति रहेगी। उन्होंने बताया कि इस समारोह को भव्य रूप प्रदान करने के लिए जिला के विभिन्न स्कूलों के बच्चों से कार्यक्रमों की रिहर्सल करवाई गई है।


उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए समारोह में हरियाणा पुलिस की पुरूष एवं महिलाओं की टुकडिय़ों के साथ-साथ होम गार्डस की टुकड़ी भी मार्च पास्ट में भाग लेगी। वहीं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी अनेक संस्कृतियों को दर्शाते हुए दिखाए जाएंगे। समारोह में विभिन्न विभागों की विकासात्मक झांकियां भी प्रदर्शित की जाएगी।

डीसी धर्मेन्द्र सिंह ने गणतंत्र दिवस पर प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों व अन्य गतिविधियों  के टीम प्रमुखों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि मुख्य कार्यक्रम में किसी भी तरह की कोई भी कोताही ना बरती जाए। कार्यक्रम के लिए कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए समय सीमा का विशेष ध्यान रखें और जो भी ड्रेस कोड कार्यक्रमों के लिए बनाया गया है उसी वेशभूषा में ही अपने कार्यक्रमों का प्रदर्शन करें।

एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे के दृष्टिगत गणतंत्र दिवस समारोह में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को इस बारे आवश्यक दिशानिर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस तरह के कार्यक्रमों में आमजन की विशेष भूमिका होती है। इसलिए किसी भी संदिग्ध और असामाजिक तत्व के बारे में पता चलने पर उस सूचना को तुरन्त पुलिस के साथ सांझा करें।

इस मौके पर एडीसी डा' मनोज कुमार, एसडीएम स्वप्रील पाटिल, नगराधीश रविन्द्र मलिक, डीएसपी सतीश वत्स के अलावा जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार भी उपस्थित थे।

126
14655 views
  
61 shares