logo

बस्ती जोधेवाल के पुल पर खतरनाक ड्राइविंग करने वाले करीब एक दर्जन दो पहिया वाहन चालकों के काटे चालान

लुधियाना। जहां एक तरफ पूरा देश 32 माह सड़क सुरक्षा माह मना कर नागरिकों को ट्रैफिक नियमों पर अमल करने के लिए जागरूक कर रहा है, वहीं लुधियाना में एक ऐसा पॉइंट भी है जहां लोग अपनी जान की परवाह नहीं करते और हाईवे को खतरनाक ढंग से क्रॉस कर रोंग साइड से आ-जा रहे होते हैं।

बस्ती जोधेवाल चौक के पुल पर ऐसे ही कुछ वाहन चालको   की तस्वीरों को बीते दिन अन्य न्यूज़पेपर में प्रकाशित किया गया था  जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस हरकत में आ गई। आज ट्रैफिक पुलिस के अतिरिक्त जॉन इंचार्ज  ए.एस.आई अशोक कुमार ने अपनी टीम सहित पुल पर अवैध ढंग से रोड क्रॉस करने और रोंग साइड वाहन चलाकर अपनी वह अन्य लोगों की जान को खतरे में डालने वाले करीब एक दर्जन दोपहिया वाहन चालकों के चालान काटे हैं और एक वाहन को कोई कागजात ना होने के कारण बंद भी किया गया है।

 श्री अशोक कुमार ने बताया कि ए डी सी पी ट्रैफिक और ए सी पी ट्रैफिक गुरदेव सिंह के आदेशों पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि सड़क सुरक्षा माह में ट्रैफिक पुलिस को सहयोग करें और नियमो का पालन करें। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील किया है कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोके जाने पर अपने वाहन को आजू-बाजू बाजू या पीछे की तरफ मत भगाएं बल्कि रुक कर पुलिस का सहयोग करें। ऐसा करने से  हादसा होने का खतरा बन जाता है।

उन्होंने बताया कि सीनियर अधिकारियों के आदेशों  से  खतरनााक दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, साथ ही उनके खिलाफ खतरनाक ड्राइविंग की धारा जोड़कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

134
14657 views
  
8 shares