logo

रतलाम रोजगार उत्सव में 596 युवाओं को मिला रोजगार व अन्य खबरें

-रतलाम रोजगार उत्सव में 596 युवाओं को मिला रोजगार
-मुख्यमंत्री श्री चौहान के वर्चुअल उद्बोधन को सुना गया

रतलाम। 20 जनवरी 2021/ रतलाम में आयोजित रोजगार उत्सव में 596 युवाओं को रोजगार की सौगात मिली है। रोजगार उत्सव में सहभागिता करने वाली कंपनियों उद्योगों द्वारा युवाओं का विभिन्न पदों पर चयन किया गया। चयनित युवाओं को रतलाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विधायक रतलाम ग्रामीण श्री दिलीप मकवाना के हाथों ऑफर लेटर प्राप्त हुए। इस दौरान कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड, सीईओ श्री संदीप केरकेट्टा, महाप्रबंधक उद्योग श्री डी.के. शर्मा, सहायक प्रबंधक श्री महेंद्र नागराज, एनआरएलएम के जिला समन्वयक श्री हिमांशु शुक्ला तथा कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर पर भोपाल राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के वर्चुअल उद्बोधन को देखा-सुना गया।

रोजगार उत्सव के पूर्व 15 जनवरी को स्थानीय बरबढ़ विधायक सभागृह में पंजीयन शिविर लगाया गया था जहां रोजगार के इच्छुक युवाओं का पंजीयन किया गया। साथ ही कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए युवाओं का प्रारंभिक रूप से चयन किया गया था। इसके पश्चात 20 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में ऑफर लेटर प्रदान किए गए। रोजगार उत्सव के माध्यम से इंदौर की शिवशक्ति बायो प्लांटेक कंपनी द्वारा 23 युवाओं का विभिन्न पदों के लिए चयन किया गया। इसी तरह इंदौर तथा गुड़गांव की जी 4 एस कंपनी द्वारा 66, एलएनटी अहमदाबाद द्वारा 72, वेलस्पन इंडिया अंजार कच्छ गुजरात द्वारा 9, अविरा इंफोसिया इंदौर द्वारा 27, आयशर देवास द्वारा 42, राज कंसलटेंसी रतलाम द्वारा स्थापित नवशक्ति बायोटेक फर्टिलाइजर इंदौर द्वारा 34, एयरटेल पेमेंट बैंक द्वारा 12, संगम स्पिनर प्राइवेट लिमिटेड भीलवाड़ा द्वारा 64, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस रतलाम द्वारा 11, लिंकमार्ट मार्केटिंग सॉल्यूशन रतलाम द्वारा 3, नीरज फूड्स रतलाम द्वारा 18, मेटल पावर रतलाम द्वारा 4, मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा 8, जी.आर. इंडस्ट्रियल रतलाम द्वारा नवकटारिया रतलाम द्वारा 10, इप्का लेबोरेटरी रतलाम द्वारा 5, ब्रेन वर्ल्ड मैप सूरत द्वारा 5, यशस्वी इंदौर उज्जैन द्वारा 18, उषा इंटरनेशनल इंदौर द्वारा 18, डिलीवरी प्राइवेट लिमिटेड इंदौर द्वारा 3 तथा एसआईएस सिक्योरिटी गार्ड नीमच द्वारा 108 युवाओं की विभिन्न पदों पर भर्ती की गई।

इस अवसर पर स्ट्रीट वेंडर योजना के हितग्राहियों को भी लाभान्वित किया गया। साथ ही रोजगार के लिए युवाओं की काउंसलिंग भी की गई। कार्यक्रम में उल्लेखनीय सहभागिता के लिए विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

दो आरोपी जिला बदर
रतलाम। 20 जनवरी 2021/  कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री गोपालचंद्र डाड द्वारा पुलिस थाना जावरा शहर अन्तर्गत दरगाह रोड उदासी की बावड़ी जावरा निवासी शब्बू उर्फ़ शरीफ पिता वकील खां को आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण 1 वर्ष की कालावधि के लिए तथा थाना सैलाना अंतर्गत ग्राम धामनोद निवासी दशरथ पिता मांगीलाल गायरी को 6 माह की कालावधि के लिए जिला बदर किया गया है। पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर जिला दंडाधिकारी द्वारा मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 क व ख के अधीन प्रदत शक्तियों का उपयोग करते हुए आदेश जारी किया। जिला बदर अवधि में आरोपी रतलाम जिले की राजस्व सीमा तथा समीपवर्ती उज्जैन, आगर, धार, झाबुआ, मंदसौर जिले की राजस्व सीमाओं में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

श्री शुक्ला उपायुक्त नगर निगम का अतिरिक्त कार्य देखेंगे
रतलाम। 20 जनवरी 2021/ कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड द्वारा जारी एक आदेश जारी किया गया है जिसके अनुसार परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्री निशिकांत शुक्ला अपने कार्य के साथ-साथ उपायुक्त नगर पालिका निगम रतलाम का अतिरिक्त कार्य संपादित करेंगे।

नायब तहसीलदारों की नवीन पदस्थापना
रतलाम। 20 जनवरी 2021/ कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड द्वारा नायब तहसीलदारों की नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार तहसील आलोट के श्री कैलाश डामर को तहसील ताल, स्थानीय निर्वाचन रतलाम की श्रीमती रानू माल को तहसील आलोट तथा तहसील पिपलोदा की सुश्री चंदन तिवारी को टप्पा कालूखेड़ा पदस्थ किया गया है।

126
14661 views