logo

मुस्लिम युवती ने रखी गंगा जमुनी तहजीब की लाज राममन्दिर निर्माण के लिए दान दिया सहयोग राशि


वाराणसी। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह का कार्य चल रहा है। यह कार्य 16 जनवरी को पूरे देश में एक साथ शुरू हुआ। वाराणसी में भी धन संग्रह का कार्य चल रहा है। इस निधि संग्रह अभियान में मंगलवार को स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती के कार्यालय पहुंची वकालत की पढ़ाई कर रही मुस्लिम युवती इकरा अनवर खान ने 11 हज़ार रुपये का चेक भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए दिया है। स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने इस चेक को सहर्ष स्वीकार किया और इसे युवाओं के लिए प्रेरणा बताया। 

राम मंदिर निर्माण को लेकर निधि संग्रह अभियान 16 जनवरी को शुरू हुआ जिसके बाद से पूरे देश में उत्साह देखा गया। यह उत्साह धर्मनगरी वाराणसी में नजर आया जहां अब तक तीन करोड़ से ज्यादा की धनराशि‍ मंदिर निर्माण के लि‍ये जमा हो गई है। वहीं सहायता राशि जमा करने वालों में एक नाम ऐसा है जो चर्चा का विषय बना हुआ है। यह नाम है इकरा अनवर खान का, जिन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह कार्यक्रम के अंतर्गत ₹11000 का चेक स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती को सौंपा है। 

इस सम्बन्ध में बात करते हुए अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि मुस्लिम युवती इकरा अनवर खान आज मेरे कार्यालय आयीं और उन्होंने अपनी इच्छानुसार श्री राम जन्म भूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के नाम से 11  हज़ार रुपये का चेक दिया है। उनका श्रीराम के प्रति यह भाव की श्रीराम हमारे भी पूर्वज हैं यह स्वागत योग्य है। उन्होंने इस निधि संग्रह अभियान में युवाओं को आगे आकर दान करने के लिए भी प्रेरित किया है। 

इस सम्बन्ध में इकरा अनवर खान ने बताया कि 11 हज़ार का चेक श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के नाम से आज स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती जी को दिया है। इकरा ने कहा कि भगवान् राम हम सब के हैं किसी एक वर्ग के नहीं है और ये बात सभी को समझनी होगी। इकरा ने कहा कि कुछ लोग धर्म के नाम पर बांटने की बात करते हैं पर भगवान राम का नाम ही हम सबको एक सूत्र में जोड़ता है।  इसलिए आज मैंने ये चेक स्वामी जी को दिया है।

126
14652 views
  
2 shares